TRENDING TAGS :
Jhansi News: सिपाहियों पर हमले का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, हो सकता है इनाम घोषित
Jhansi News: मास्टर माइंड व उसके गुर्गों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई पुलिस टीमें, अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Jhansi News (Image From Social Media)
Jhansi News: सिपाहियों पर हमला करने का मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर है। संभावना है कि उक्त कांड में फरार चल रहे आरोपियों पर जल्द से जल्द इनाम घोषित किया जा सकता है। वहीं, इस कांड के मास्टर माइंड व उसके गुर्गों के खिलाफ शहर के अन्य थानों में कई मुकदमा पंजीकृत है। इस आधार पर उनकी हिस्ट्रीशीट खुलने जा रही है। वहीं, आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए गठित की गई पुलिस टीम की छापेमार कार्रवाई जारी है। अब तक उक्त मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के बाहर बनी एमएफसी में शिवम भोजनालय में कोतवाली थाना क्षेत्र की पीआरवी में तैनात अंकित साहू और प्रदीप कुमार खाना खा रहे थे। दोनों सिपाही छुट्टी पर अपने घर बांदा जा रहे थे। ट्रेन विलंब से होने पर वह खाना खाने के लिए रुक गए थे। इसी बीच दोनों सिपाही कुर्सियों पर बैठकर वार्तालाप कर रहे थे, तभी दुकान संचालक शराब के नशे में आया और बेवजह गाली गलौज की। मना करने पर स्टॉफ के साथ मिलकर दोनों सिपाहियों पर हमला कर दिया था। इस मामले में सिपाही अंकित साहू ने नवाबाद थाने में अमन यादव, आकाश यादव, शिवम यादव, पुखराज यादव, हेमंत यादव, नीलेश सिंह, रोहित वासु, शेर खान, नरेंद्र प्रजापति, रोहित साहू, निर्मल परिहार, चार अज्ञात लोगों के खिलाफ दफा 191 (2), 115 (2), 352, 351 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
हमले के मुख्य आरोपी और होटल संचालक एवं अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई हैं। यह टीम सभी सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ और आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ चुके हैं। नवाबाद थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार आरोपी नीलेश और हेमंत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
नामजद आरोपियों को निकाला गया आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक नामजद आरोपी अमन यादव, आकाश यादव, पुखराज यादव आदि का आपराधिक इतिहास निकाला गया। इन आरोपियों के खिलाफ शहर के अन्य थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकत है। इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलने जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों पर इनाम भी घोषित हो सकता है। इसकी तैयारी शुरु हो गई है।
एेसे अपराधियों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सिपाहियों पर हमला करने वाले आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। इन अपराधियों का पता लगाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उनका कहना है कि आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में अभी और भी धाराओं में बढ़ोत्तरी की जाएगी।
सिपाहियों के हमलावरों को संरक्षण दे रहे हैं सत्तादल से जुड़े नेता
सिपाहियों पर हमला करने वाले आरोपियों को सत्तादल से जुड़े नेता खुला संरक्षण दे रहे हैं। इस कारण पुलिस अब तक मास्टर माइंड आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। आरोपियों के घरों पर ताला पड़ा है।