×

Jhansi News: घर में घुसकर आशा वर्कर की हत्या, नकाबपोश बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम

Jhansi News: घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह, सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह मय स्टॉफ के मौके पर पहुंचे।

Gaurav kushwaha
Published on: 22 Feb 2025 8:55 PM IST
Jhansi News: घर में घुसकर आशा वर्कर की हत्या, नकाबपोश बदमाश ने दिया वारदात को अंजाम
X

Jhansi News

Jhansi News: नकाबपोश बदमाश ने घर में घुसकर दिनदहाड़े आशा वर्कर की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहागंज स्थित नाथ की कोठी के पास लखन लाल अहिरवार परिवार समेत रहता है। लखन लाल की पत्नी ज्योति अहिरवार आशा वर्कर थी। शनिवार को लखन लाल मजदूरी करने चला गया था। घर पर ज्योति कमरे में थी जबकि बेटा और बेटी ऊपर वाले कमरे में थे। दोपहर के समय एक नकाबपोश बदमाश घर में घुस आया और ज्योति पर चाकुओं से हमला करना शुरु कर दिया। इसी बीच बेटी की नजर हमलावर पड़ी और शोर मचाना शुरु कर दिया। शोर मचाने की आवाज सुनते ही हमलावर वहां से भाग गया। जैसे ही बेटा-बेटी व आस-पास के लोग ऊपर वाले कमरे में पहुंचे तो ज्योति जमीन पर खून से लतपथ हालात में पड़ी थी। घर के लोग घायल अवस्था में ज्योति को जिला अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह, सीपरी बाजार थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह मय स्टॉफ के मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद ज्योति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीपरी पुलिस का कहना है कि ज्योति की हत्या किन कारणों के चलते हुई है। इसका अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। हत्या करके भागे अभियुक्त की तलाश की जा रही है। इसके लिए टीमों



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story