Jhansi News: अभियंता दिवस के रूप में मनाया ""सर विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस

Jhansi News: कार्यक्रम के स्वागत भाषण में इं सुधीर गुप्ता जोनल वित्त सचिव ने अपने स्वागत भाषण में इंजीनियरों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम संचालित करने के बारे में बताया एवं सभी अतिथियों का इस कार्यक्रम में स्वागत किया।

B.K Kushwaha
Published on: 17 Sep 2023 2:22 PM GMT
Jhansi News
X

Jhansi News(Pic:Newstrack)

Jhansi News: ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन के तत्वावधान में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन झाँसी मंडल द्वारा महान इंजीनियर सर मोक्षगुंडम विश्वेसरैया का जन्म दिवस एक होटल में एकत्रित होकर अभियंता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इं नितिन गुप्ता वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विद्युत झांसी एवं विशिष्ट अतिथि इं केशव गुप्ता पूर्व डीजीएम बीएचईएल झांसी सहित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं डॉ विश्वैसरैया के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में इं सुधीर गुप्ता जोनल वित्त सचिव ने अपने स्वागत भाषण में इंजीनियरों द्वारा रक्तदान कार्यक्रम संचालित करने के बारे में बताया एवं सभी अतिथियों का इस कार्यक्रम में स्वागत किया।

फेडरेशन के राष्ट्रीय सलाहकार ए के त्यागी ने इंजीनियर्स फेडरेशन द्वारा रेल इंजीनियरों के हित में किए गए और निरंतर किये जा रहे विभिन्न प्रयासों का विस्तार से उल्लेख किया। इसी दौरान महासचिव आर के गुप्ता द्वारा डॉ विश्वेसरैया के उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए रेल इंजीनियरों द्वारा उनका अनुसरण करने के लिए अभियंता दिवस के आयोजन का महत्व बताया। जोनल अध्यक्ष नवीन शुक्ला द्वारा इंजीनियरों को सिर्फ एकता के बल पर ही अपनी मांगों को भारत सरकार से प्राप्त करने हेतु एक मूल मंत्र बताया। आगामी महीनों में सेवा निवृत होने वाले इं यू वी एस चौहान,इं कैलाश शर्मा, इं गंगाराम सिंह, इं पी एन पांडेय आदि रेल इंजीनियरों को "अभियंता भूषण सम्मान" एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर झाँसी रेल मंडल के विभिन्न विभागों से सैकड़ों रेलवे इंजीनियरों ने उपस्थित होकर रंगारंग कार्यक्रम, लकी ड्रा एवं नृत्य गायन एवं हास्य के कार्यक्रमों में भाग लिया। कार्यक्रम में मधुर पांडे को झांसी मंडल के मंडल अध्यक्ष व इं ए के त्यागी को जोनल अध्यक्ष के पद हेतु चुना गया। मंडल सचिव उदय रजक, राहुल दुबे, अंजनी कुशवाहा, व्ही. के बांदिल , ए के रावत, राजेश गुप्ता, अरुण गुप्ता, आदि कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विश्वकर्मा जयंती पर छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

विश्वकर्मा समाज समिति प्रेमनगर नगरा झाँसी के तत्वाधान में आर्य समाज मंदिर नगरा में डा. पवन कुमार विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में विश्वकर्मा हवन पूजन प्रसाद वितरण, हेल्थ चेकअप तथा मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस पर अवसर पर डॉ मदन मोहन झां, डॉ जगदीश झां, एस के झां. अध्यक्ष रविन्द्र विश्वकर्मा, रंजीत विश्वकर्मा, महेश शर्मा, मुकेश झां, दीपक शर्मा, राजेंद्र शर्मा, महेश पांडेय, चंद्र प्रकाश शर्मा, संतोष झां, शालिगराम झां, कमलेश झां, राधेलाल झां आदि लोग उपस्थित रहे।

विश्वकर्मा पूजन का कार्यक्रम संपन्न

भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सभी वार्डों में भगवान विश्वकर्मा का पूजन के क्रम में शहर के वार्ड 45 में कैबीनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के मुख्य आतिथ्य में विश्वकर्मा पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व महापौर किरन वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सरावगी, जिला महामंत्री अमित साहू ,रोहित गोठनकर , शहर मण्डल अध्यक्ष अभिषेक जैन, पार्षद अर्चना पंकज राय, पार्षद बंटी सोनी, नीता अवस्थी, ममता साहू, कविता शर्मा, पन्ना लाल प्रजापति एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी माताएं बहने उपस्थित रहीं।

जगह जगह पूजे गये भगवान विश्वकर्मा

भगवान विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में जगह जगह धार्मिक आयोजन आयोजित किये गये। विभिन्न प्रतिष्ठानों पर विधि विधान से पूजन पाठ करके जयंती मनायी गयी। विश्वकर्मा जयन्ती के शुभ अवसर पर भगवान विश्वकर्मा के चित्र के सामने रीति रिवाज से हवन पूजन करके विश्व कल्याण की कामना की गयी। इसी क्रम में एक कार्यक्रम पूजा फर्नीचर एण्ड हार्डवेयर स्टोर्स बिजना रोड, टहरौली में भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रामखिलौने पांचाल, प्रिंस कुमार पांचाल, सन्तोष कुमार पांचाल गढ़ीकरगांव, पप्पू पांचाल बमनुआं, रविन्द्र पटेल हाटी, प्रदीप गुप्ता छोटू, प्रवीण जैन आदि मौजूद रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story