TRENDING TAGS :
Jhansi News: छह अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 30 किलो गांजा बरामद
Jhansi News: सूचना मिली कि उड़ीसा से झांसी की ओर आने वाली ट्रेनों में गांजा के तस्कर सवार हैं। वह मतदाताओं को खुश करने के लिए गांजा ले जा रहे हैं।
Jhansi News: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को खुश करने के लिए उड़ीसा से गांजा लाया जा रहा है। इसके मद्देनजर रेलवे पुलिस औऱ रेल सुरक्षा बल की टीम ने चेकिंग के दौरान दो स्थानों पर सात लाख 44 हजार रुपए कीमत का गांजा बरामद किया गया। इस मामले में छह अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए छह तस्करों को अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव, रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, सीओ जीआरपी नईम खान मंसूरी के निर्देशन में जीआरपी इंस्पेक्टर पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में रेल सुरक्षा बल औऱ जीआरपी पुलिस लोकसभा चुनाव के मद्देनजर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत टीमें लगी हुई थी। सूचना मिली कि उड़ीसा से झांसी की ओर आने वाली ट्रेनों में गांजा के तस्कर सवार हैं। वह मतदाताओं को खुश करने के लिए गांजा ले जा रहे हैं। यह लोग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर उतरकर ट्रेन बदलेंगे। इसके बाद दूसरी ट्रेन में सवार होकर गंतव्य स्थान को जाएंगे। इस सूचना पर सक्रिय टीमों ने घेराबंदी कर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास से दबोच लिया।
रेलवे पुलिस के मुताबिक मथुरा निवासी रवि सिंह समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहे थे। इसी तरह छत्तीसगढ़ निवासी सरफराज हुसैन, रायबरेली निवासी रविन्द्र कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से पिट्ठू बैग बरामद किए गए, जिसमें गांजा रखा हुआ था।
मथुरा और धौलपुर ले जा रहे थे गांजा
अभियुक्तों ने बताया कि यह गांजा चंपा रेलवे स्टेशन छत्तीसगढ़ से एक व्यक्ति से खरीदे थे। गांजा को मथुरा व धौलपुर लेकर जा रहे थे। जहां पर वह पुड़िया बनाकर बेचा करते हैं। इसके पहले भी वह गांजा ला चुके हैं।11 किलो 760 किलोग्राम व 18 किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया है।
इनको किया गिरफ्तार
रायबरेली के थाना गदागंज के ग्राम सुत्ताहरदो निवासी रविन्द्र कुमार विश्वकर्मा, छत्तीसगढ़ के रायपुर के थाना कविनगर के हीरापुर के जलवाय बीएसयूपी कॉलोनी में रहने वाले सरफराज हुसैन औऱ तिसार हुसैन, मथुरा के थाना मगोर्रा के नगला धरु निवासी रवि सिंह, महेश चंद्र और आकाश को गिरफ्तार किया गया।
इस टीम को मिली है सफलता
जीआरपी के उपनिरीक्षक रणविजय सिंह, साहब सिंह, अखिलेश कुमार, मुख्य आरक्षी वीर सिंह, राहुल कुमार दुबे, आरक्षी सचिन द्विवेदी, प्रदीप कुमार, आरपीएफ के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी बजरंगी लाल, विक्रम सिंह, हेमंत कुमार, आरपीएफ के डिटेक्टिव विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, विजय बहादुर राम, आरक्षी विजय शर्मा, अरुण कुमार राठौर, सुरेंद्र सिंह विष्ट शामिल रहे।