×

Jhansi News: पिता के सामने बेटे की करंट लगने से मौत, बिजली सप्लाई बंद होने पर घर की लाइट कर रहा था ठीक

Jhansi News: करंट लगने से मुंह में आग लग गई। तब पिता ने चिल्लाना शुरु कर दिया। इस पर घरवाले आ गए। चाचा देशराज ने कुल्हाड़ी से बिजली तार को काट दिया। बादाम को बबीना अस्पताल ले गए। वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 Sept 2024 8:46 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: पिता के सामने बेटे की करंट लगने से मौत हो गई। बेटा बिजली सप्लाई बंद होने पर घर की लाइट ठीक कर रहा था। एक मिनट के अंदर ही सप्लाई आ गई जिससे उसे करंट लग गया। पिता चिल्लाया तो परिजन आ गए। उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मपुरा में बादाम रायकवार परिवार समेत रहता था। उसके छोटे भाई मनोज रायकवार ने बताया कि घर की बिजली स्पार्किंग कर रही थी।इसलिए बिजली आ जा रही थी।

थोड़ी देर बाद बिजली सप्लाई कट गई। तब तक भाई बादाम बिजली ठीक कर रहा था। एक मिनट के अंदर ही सप्लाई आ गई। तब भाई मुंह से बिजली तार छील रहे थे। करंट लगने से मुंह में आग लग गई। तब पिता ने चिल्लाना शुरु कर दिया। इस पर घरवाले आ गए। चाचा देशराज ने कुल्हाड़ी से बिजली तार को काट दिया। बादाम को बबीना अस्पताल ले गए। वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया।

घर में मातम का माहौल

बादाम रायकवार की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया। बादाम की दो बेटी धन्नो, महक व बेटा सीलू है। चार भाइयों में बादाम तीसरे नंबर का था। बादाम के बड़े भाई परमानंद दो साल पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी।




Shalini singh

Shalini singh

Next Story