Jhansi News: रेलवे पुलिस ने लौटाई मुस्कान,एसपी रेलवे कार्यालय बुलाकर चोरी की गई 240 मोबाइल उनके धारकों को सौंपे

Jhansi News: जैसे -जैसे मोबाइल रिकवर होते गए वैसे-वैसे इनके धारकों को सूचना देकर थाने में या एसपी कार्यालय में बुलाकर उनका मोबाइल सौंपा

Gaurav kushwaha
Published on: 5 July 2024 3:44 PM GMT
Jhansi News ( Photo-Newstrack)
X

Jhansi News ( Photo-Newstrack)

Jhansi News: आज के जमाने में मोबाइल इंसान की सबसे बड़ी जरुरत का हिस्सा बन गया है। टेक्नोलॉजी का जमाना है औऱ सारे काम पॉकेट में रहने वाले मोबाइल से हो जाते हैं, लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब ये मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाते हैं या चोरी हो जाते हैं, क्योंकि आपकी बहुत सारी निजी जानकारियां आपके मोबाइल फोन में ही होती है। फोन के गुम होने पर काफी हद तक मायूसी रहती है, लेकिन उतनी ही दोगुनी खुशी मिलती है, जब तक चलता है कि आपका खोया हुआ मोबाइल मिल गया है।


ठीक एेसे ही मायूस चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है जीआरपी पुलिस ने, जिन्होंने लोगों के खोए और चोरी हुए 240 मोबाइलों को सुरक्षित ढूंढ निकाले और उन्हें पुलिस अधीक्षक रेलवे कार्यालय बुलाकर वापस लौटाए। मोबाइल फोन पाने वालों में महिलाएं, विद्यार्थी, व्यवसायी, किसान व मजदूर शामिल हैं। अपना फोन मिलने पर सभी लोग काफी खुश नजर आए और जीआरपी अनुभाग पुलिस का आभार व्यक्त किया। लोगों का कहना है कि एसपी रेलवे कार्यालय बुलाकर मोबाइल वापस दिया जा रहा है, इससे हम लोगों को काफी सहूलियत हो रही है। लिस का कहना है कि जैसे-जैसे लोगों के चोरी हुए मोबाइल रिकवर होते रहेंगे, हम वापस करवाते रहेंगे।


दरअसल, जीआरपी अनुभाग में चौकी व थाने हैं। विभिन्न थानों में मोबाइल खोने और चोरी होने की शिकायतें दर्ज हुई थी। इसके बाद सर्विलांस टीम का गठन कर ऑपरेशन मुस्कान चलाया। टीम में सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह, आरक्षक रामचंद्र व हीरा यादव आदि को रखा गया था। टीम ने इस दौरान 2023-24 तक 240 मोबाइल रिकवर किए गए। इसकी कीमत 30 लाख रुपया है। जैसे -जैसे मोबाइल रिकवर होते गए वैसे-वैसे इनके धारकों को सूचना देकर थाने में या एसपी कार्यालय में बुलाकर उनका मोबाइल सौंपा।


इस संबंध में एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत इस तरह की कार्रवाई जारी है। खोऊ मोबाइल की बरामदगी के लिए तकनीकी अनुसंधान की मदद ली गई और इसके आधार पर जांच कर यह उपलब्धि पाई गई है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत रेलवे पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि जिस थाने से संबंधित व्यक्ति का मोबाइल खोने का मुकदमा दर्ज है, उसी थाना में मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल वापस दिलवाया जाए, ताकि पीड़ित व्यक्ति को दूरी तय कर दूर न जाना पड़े और हर तबके के चेहरे पर मुस्कान आए। ऑपरेशन मुस्कान के तहत यह सेवा निरंतर आगे भी जारी रहेगी। एसपी रेलवे ने बताया कि झांसी निवासी अनुज कुमार, विदिशा निवासी आकाश अहिरवार, नजफगढ़ निवासी चांदनी, उरई निवासी कुन्ती देवी, आगरा निवासी अजीत पाल आदि लोग शामिल रहे हैं।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story