×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

Jhansi News: अक्षय तृतीया पर बाल विवाह का पुराना चलन है। प्रशासन इसे रोकने के लिए विशेष अभियान चला रहा है।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 April 2024 10:39 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से बुंदेलखंड सेवा संस्थान द्वारा संचालित बच्चों तक न्याय की पहुंच कार्यक्रम के अन्तर्गत बबीना एवं बडागांव के 150 गांवों तक लगभग पचास हजार लोगों में बच्चों के प्रति संवेदन शीलता ,बाल श्रम, बाल यौन दुर्व्यवहार, एवं बाल विवाह, न करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमें सामुदायिक समाजिक कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर अक्षय तृतीया पर होने बाले विवाहो की जानकारी जुटा रहे है जिससे किसी भी बालक-बालिका का बाल विवाह न हो सके।

जागरूकता से ही बाल विवाह मुक्त बनेगा भारत

जिला संयोजक अमरदीप बमोनिया ने बताया कि अब तक 18 सामाजिक कार्यकर्ता 150 गांवों में स्वयं सहायता समूहों,आशा,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रधान, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, पण्डित नाई एवं व्यक्तिगत लोगों से मिलकर मई माह एवं खास कर अक्षय तृतीया पर्व पर होने बाले विवाहों की जानकारी ले रहे हैं। सघन रूप से जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने में समाज और शासन दोनो को अपनी भूमिका निभानी होगी। जागरूकता से ही बाल विवाह मुक्त भारत बन सकता है। सामुदायिक समाजिक कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगो को बाल विवाह से पड़ने बाले दुष्यप्रभाव को बता रहें और लोगो से अपील कर रहे कि बाल विवाह जैसी बुराई को जड़ से खत्म करने में अपना सहयोग दें।

हेल्पलाइन नंबर 112 या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दें जानकारी

आमजन के सहयोग से ही ऐसी कुरीतियों को रोका जा सकता है। ऐसा कोई भी व्यक्ति जो बाल विवाह करवाता है या उसकी सहायता करता है तो दो साल तक की सजा और जुर्माना का प्रावधान है। बाल विवाह के आयोजन से संबंधित जानकारी देने के लिए आमजन बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 या चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क कर सूचना दें ताकि समय पर हस्तक्षेप करके नाबालिग के विवाह को रुकवाया जा सके। इस अभियान में सपोर्ट पर्सन शिवानी पोरवाल, विकास निंरजन, समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल, खुशी झां कृष्णपाल, वीकेश, कुलदीप, राजेन्द्र भारती, अनिल, अभिषेक साहू, राघवेन्द्र बृजेन्द, शुभम गोतम, पवन, बलवान, आदि द्वारा अपनी भूमिका निभाई जा रही है।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story