Jhansi News: 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से किया गया स्पीड ट्रायल

Jhansi News: रेलवे अफसरों ने रेलखंड और नव विद्युतीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान संरक्षा के बारे में जानकारी भी दी गई।

Gaurav kushwaha
Published on: 23 July 2024 9:17 AM GMT
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर अनूप कुमार अग्रवाल ने झांसी मंडल के नव विद्युतीकृत जौरा अलीपुर कैलारस रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी इंस्टालेशन, खम्बे, ओएचई वायरिंग, टीएसएस सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से परख की गयी। सभी बिन्दुओं से संतुष्ट होने के उपरान्त 75 किलोमीटर प्रति घंटे कि गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया गया।

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से सीईडीई एस एस मंगल, मुख्य बिजली इंजीनियर (निर्माण) डी बी सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक विवेक मिश्र, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) शिवम श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (उत्तर) सुधीर कुमार सहित अन्य शाखाधिकारी उपस्थित रहे।

संरक्षा के बारे में जानकारी देते रेलवे अफसर

भारतीय रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के सबसे व्यस्ततम एवं अति महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक झांसी मण्डल एक महत्वपूर्ण अंग के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देती आ रही है। रेल यात्रियों को संरक्षित व समयबद्ध रेल यात्रा प्रदान करने के लिये झाँसी मण्डल के अधिकारी एवं कर्मचारी निरंतर प्रयत्नशील हैं। सुचारू रूप से एवं दुर्घटना रहित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उ‌द्देश्य से झाँसी मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा विभिन्न संरक्षा सेमिनारों का आयोजन किया जाता है।

स्टेशन की संयुक्त क्रू लॉबी में सेफ्टी संवाद का किया आयोजन

इसी क्रम में झांसी मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे सी एस बोरा के निर्देशन में संयुक्त क्र लॉबी पर संरक्षा संवाद का आयोजन किया गया। संरक्षा सेमिनार के दौरान सरेक्षा सलाहकार द्वारा सुरक्षा एवं संरक्षा के विषय में विस्तार से सभी को समझाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से बरसात के मौसम में कोच का रखरखाब, लाइन की मरम्मत, सिग्नल अनुरक्षण कार्य करने से पहले डिस-कनेक्शन, रि-कनेक्शन जारी करने के बाद गाडियों का संचालन एवं सीआरओ होने पर गाड़ियों का सुरिक्षत संचालन, एसपीएडी, हॉट एक्सेल, हँगिंग पार्ट वैगनों के दरवाजे खुले होने पर की जाने वाली कार्रवाई सहित सभी सुरक्षा पहलुओं के बारे में विस्तार से व्याखान दिया गया।

ये रहे उपस्थित

सेमिनार के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी जे सी एस बोरा, वरिष्ठ मंडल (परिचालन) शिवम विद्युत अभियंता (परिचालन) श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी गिरीश कंचन, सहित 65 लोको पायलट, ट्रैक मैन, लोको निरीक्षक, यातायात निरीक्षक आदि उपस्थित रहे तथा सेमीनार के माध्यम से ज्ञान वर्धन किया

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story