Jhansi News: तेज रफ्तार कार ने पति के सामने पत्नी को रौंदा, अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को गए थे देखने

Jhansi News: टक्कर के बाद पत्नी कार के आगे फस गई, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी, वो करीब सौ मीटर तक पत्नी की घसीटते हुए ले गया। आगे जाकर आरोपी चालक ने कार रोककर बैक की और फिर कार लेकर भाग गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 2 Nov 2024 12:22 PM GMT
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: तेज रफ्तार कार ने पति के सामने पत्नी की रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट अंदर सागर गेट मोहल्ले में राजू रायकवार परिवार समेत रहता है। राजू रायकवार ने बताया कि उसके एक रिश्तेदार बीमार है। वह मेडिकल रोड पर मैक्स केयर अस्पताल में भर्ती है। शुक्रवार की रात उनको देखने के लिए अस्पताल गया था। पीछे से बेटा नरेश कुमार, पत्नी गुड्डों को लेकर आ गया। पत्नी को छोड़कर बेटा चला गया। कुछ देरतक दोनों लोग अस्पताल में रुके रहे। साढ़े नौ बजे दोनों घर लौट रहे थे। जैसे ही सड़क पार की तो तेज रफ्तार में सफेद रंग की कार आई और पत्नी को टक्कर मार दी।

राजू ने बताया कि कार की स्पीड सौ से ज्यादा थी। टक्कर के बाद पत्नी कार के आगे फस गई, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी, वो करीब सौ मीटर तक पत्नी की घसीटते हुए ले गया। आगे जाकर आरोपी चालक ने कार रोककर बैक की और फिर कार लेकर भाग गया। लोग मौके पर पहुंचे और पत्नी गुड्डो को अस्पताल ले गए। यहां मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार ने और भी गाड़ियों को टक्कर मारी है। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

झांसी। एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीते रोज कुछ लोगों ने अधेड़ की पिटाई कर दी थी। इसी से आहत होकर उसने फांसी लगाई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम करकोस में काशीराम अहिरवार परिवार समेत रहता था। मृतक के भतीजे दिनेश अहिरवार ने बताया कि उसके चाचा काशीराम की पत्नी तीस साल पहले छोड़कर चली गई थी। उनके कोई बच्चा नहीं था। चाचा घर पर अकेले रहते थे। वे शराब पीने के आदी थी। शुक्रवार की शाम गांव के कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। तब उन लोगों ने चाचा के साथ मारपीट कर दी थी। घर आकर चाचा ने फांसी लगा ली। शनिवार की सुबह काशीराम के बड़े भाई भगवानदा रोजाना की तरह पानी भरने के लिए घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसी की छत से अंदर गए तो चाचा फंदे पर लटके हुए थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story