×

Jhansi News: SSP को मिला प्रशंसा चिन्ह गोल्ड, प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया सम्मानित

Jhansi News: पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने झंडा रोहण किया। इसके बाद परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने एसएसपी राजेश एस0 को, प्रशंसा चिन्ह गोल्ड दिया।

B.K Kushwaha
Published on: 26 Jan 2024 5:16 PM IST
jhansi news
X

झांसी एसएसपी को मिला प्रशंसा चिन्ह गोल्ड (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा सेवा अभिलेख एवं शौर्य के आधार पर उत्साहवर्धन के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह एवं पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह (प्लेटिनम, गोल्ड एवं सिल्वर) प्रदान किये गये हैं। पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य ने झंडा रोहण किया। इसके बाद परेड की सलामी ली।

इसके बाद उन्होंने एसएसपी राजेश एस0 को, प्रशंसा चिन्ह गोल्ड दिया। वहीं उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह, तुलसीराम पाण्डेय, निरीक्षक नापु, झॉसी, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, शिवकुमार सिंह, निरीक्षक नापु, झॉसी, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, अशोक कुमार, उपनिरीक्षक, ललितपुर, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, कुलभूषण सिंह, उपनिरीक्षक नापु, झॉसी, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, अरूण कुमार तिवारी, निरीक्षक झॉसी, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, अनिल कुमार सिंह परिहार, मुख्य आरक्षी, ललितपुर, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह, निरंजन सिंह, मुख्य आरक्षी, जालौन, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, मुख्य आरक्षी, जालौन, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, श्रीराम प्रजापति, मुख्य आरक्षी, जालौन, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, शहनवाज, मुख्य आरक्षी, झॉसी, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, आकाश जैन, आरक्षी नापु, जालौन, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, अंकुश संखवार, आरक्षी नापु, जालौन, प्रशंसा चिन्ह सिल्वर, तुलसीदास, आरक्षी चालक, ललितपुर, सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मिलेगा।

डीआईजी को मिला प्रशस्ति पत्र

उधर डीआईजी कलानिधि नैथानी ने डीआईजी कैंपस में ध्वजारोहण किया। वहीं सराहनीय कार्यों के लिए डीआईजी को प्रशस्ति पत्र मिला। यूपी के पुलिस महानिदेशक ने पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी को गत वर्ष किये गए सराहनीय कार्यों के लिए बतौर एसएसपी अति संवेदनशील जनपद अलीगढ़ में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story