×

Jhansi News: अचानक बिना सूचना के प्लेटफार्म बदलने पर मच रही हैं भगदड़, एडीआरएम ने जताई नाराजगी

Jhansi Latest News: मंगलवार की शाम झांसी-मानिकपुर मेमू ट्रेन को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना होना था। इसलिए रेलयात्रियों उक्त प्लेटफार्म पर मेमू ट्रेन के इंतजार में खड़े हुए थे। अचानक मेमू ट्रेन को बिना सूचना के प्लेटफॉर्म बदल दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 15 Jan 2025 5:58 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News Today Stampede Due to Sudden Change of Platform Without Notice at Veerangana Laxmibai Jhansi Railway Station ( Photo- Social Media ) 

Jhansi News: एक बार फिर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए रेलयात्रियों को दौड़ लगानी पड़ी है, क्योंकि बिना सूचना के मेमू ट्रेन का प्लेटफार्म बदल दिया। इस मामले में एडीआरएम (इन्फ्रा) ने नाराजगी जताई है। उन्होंने आरआरआई व स्टेशन प्रशासन आदि को जमकर फटकार लगाई है। एडीआरएम ने निर्देश दिए हैं कि आरपीएफ, जीआरपी व कॉर्मिशयल स्टॉफ से समन्वय बनाकर ट्रेन के लिए प्लेटफॉर्म बदला जाए। निर्देशों का पालन न करने पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मंगलवार की शाम झांसी- मानिकपुर मेमू ट्रेन को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से रवाना होना था। इसलिए रेलयात्रियों उक्त प्लेटफार्म पर मेमू ट्रेन के इंतजार में खड़े हुए थे। अचानक मेमू ट्रेन को बिना सूचना के प्लेटफॉर्म बदल दिया। प्लेटफार्म नंबर दो पर ना आकर प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर खड़ी कर दी। इसकी जानकारी प्लेटफार्म नंबर दो पर बैठे रेलयात्रियों को हुई तो उन्होंने प्लेटफार्म पर रेलवे लाइन की तरफ कूदकर प्लेटफार्म नंबर आठ की और दौड़ लगा दी। इसकी सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी स्टॉफ ने दौड़ लगा रहे रेलयात्रियों को रोक दिया। इसके बाद रेलयात्रियों को प्लेटफार्म नंबर एक पर बने पुल के माध्यम से प्लेटफार्म नंबर आठ की तरफ ले जाया गया। कुछ देर बाद मेमू ट्रेन झांसी से गंतव्य स्थान की ओर रवाना हुई है।

वहीं, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) पी के शर्मा व रेल सुरक्षा बल के सहायक सुरक्षा आयुक्त के के तिवारी भी अचानक वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि बिना सूचना के ट्रेनों को प्लेटफार्म बदला जा रहा है। सामने मेमू ट्रेन को उदाहरण मिल गया। इस पर एडीआरएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने स्टेशन प्रशासन, आरआरआई को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आरपीएफ, जीआरपी, वाणिज्य विभाग के स्टॉफ से समन्वय बनाकर ट्रेनों के लिए प्लेटफार्म बदला जाए। इसके लिए एक घंटा का समय लेना होगा। अचानक प्लेटफार्म बदलने से रेलयात्री ट्रेन को पकड़ने के लिए रेलवे लाइन पर दौड़ लगाते हैं। इन यात्रियों के साथ कोई जनहानि भी हो सकती है।

परिचालन विभाग की लापरवाही हुई उजागर?

बीते रोज महाकुंभ स्पेशल के समय मची भगदड़ में परिचालन विभाग की लापरवाही उजागर सामने आई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि प्लेटफार्म नंबर एक से छह पर जाने के लिए महाकुंभ स्पेशल शटिंग को जा रही थी, तभी रेलयात्रियों ने दौड़ लगाकर ट्रेन के कोचों में सवार होने लगे थे। चालक की सतर्कता से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होने से बच गया। बताते हैं कि शटिंग के समय डिप्टी एसएस (परिचालन) की ड्यूटी थी, मगर जब रेलयात्री शटिंग को जा रही ट्रेन में सवार होने लगे तो ट्रेन को क्यों नहीं रोकी थी। साथ ही शटिंग के दौरान शंटर और पौइंसमैन मौजूद क्यों नहीं थे। रेलवे सूत्रों का कहना है कि जब किसी भी ट्रेन की शटिंग होती हैं तो कोचों के दरवाजे व खिड़कियां हमेशा बंद की जाती है। इसमें परिचालन विभाग की लापरवाही उजागर हुई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story