TRENDING TAGS :
Jhansi Crime News: स्मार्ट सिटी में खुलेआम गुंडई, लात घुसे चले उर फेंकी शराब की बोतलें, मची भगदड़
Jhansi News Today: सड़क बाधित कर कार सवार दबंगों ने मुख्य सड़क पर उत्पात किया। जमकर युवकों में लात घूसे चले। साथ ही शराब की बोतलें फेंकी गई। इससे उक्त मार्ग पर भगदड़ मच गई। सूचना देने के बाद पुलिस नहीं पहुंची है।
Jhansi News in Hindi: झांसी, झांसी कानपुर राजमार्ग पर झांसी स्मार्ट सिटी में अब खुलेआम गुंडई शुरु हो गई। पुलिस का खौफ भी अब खत्म होता जा रहा है। सड़क बाधित कर कार सवार दबंगों ने मुख्य सड़क पर उत्पात किया। जमकर युवकों में लात घूसे चले। साथ ही शराब की बोतलें फेंकी गई। इससे उक्त मार्ग पर भगदड़ मच गई। सूचना देने के बाद पुलिस नहीं पहुंची है।
जाने पूरा मामला
बताते हैं कि कार क्रमांक (एमपी07सीडी - 9135) इस पर पुलिस लिखा था। इस गाड़ी में चार युवक सवार थे। इसी गाड़ी के आगे यूपी 93 नंबर से एक चार पहिया गाड़ी चल रही थी। दोनों ही गाड़ी में सवार युवक शराब के नशे में धुत थे। जैसे ही दोनों की गाड़िया कचहरी चौराहा से बस स्टेंड की ओर आगे बढ़ी, तभी सेना के पार्क के सामने किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद युवकों ने दोनों गाड़ियां बीच सड़क पर रोक दी। जिससे यातायात बाधित हो गया। इसके बाद नशे में धुत युवक गाड़ियां से उतरे और एक दूसरे को जमकर गाली गलौज कर लात घुसों से मारपीट करने लगे। वहीं दोनों पक्षों ने अपनी अपनी गाड़ियों से शराब की बोतलें निकाल कर एक दूसरे पर फेंकी। जिससे दहशत का माहौल बन गया। लोग घटना की वीडियो बनाने लगे। बीच सड़क पर चली करीब पंद्रह मिनट इस दबंगई को देख लोग दहशत में आ गए। इधर, इस घटना से यातायात मार्ग भी प्रभावित रहा। एक सरकारी वाहन के वहां से हूटर बजाकर निकलने पर दोनों कार सवार दबंग वहां से भागे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
स्थानांतरण के बाद नहीं हो रहे रिलीव
एसएसपी के आदेशों की नवाबाद पुलिस खुलेआम धज्जियां उड़ा रही हैं। पुलिस लाइन स्थानांतरण होने के बाद थानों से सिपाहियों को रिलीव नहीं किया जा रहा है। इनमें नवाबाद थाना पुलिस के स्टॉफ के लोग भी शामिल है। इन्हीं सिपाहियों के सामने उक्त घटना होती रही है मगर पुलिस मूकदर्शक बनी रही हैं। इनमें एक कारखास सिपाही भी शामिल है। केवल उक्त सिपाही वसूली में व्यस्त है। इस मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।