Jhansi News: अराजक तत्वों द्वारा त्योहार पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो कड़ी कार्रवाईः डीआईजी

Jhansi News: निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर, भूमि.भवन रजिस्टर, अपराध रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों/पत्रावलियों का अवलोकन कर अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए।

Gaurav kushwaha
Published on: 24 Aug 2024 2:25 PM GMT
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: अराजक तत्वों द्वारा त्योहार पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो एेसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, सादे वस्त्रों पर पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। यह पुलिस बल अराजक तत्वों की हर गतिविधियों पर नजर रखेगा। यह बात पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने सकरार थाना का निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों व स्टॉफ से कही है।डीआईजी ने थाना सकरार कार्यालय, भोजनालय, बैरक आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, महिला हेल्प, साइबर हेल्प डेस्क, मालखाना आदि को चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर, भूमि.भवन रजिस्टर, अपराध रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों/पत्रावलियों का अवलोकन कर अभिलेखों को अध्यावधिक रखने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने थाना पर लावारिस खड़े वाहनों व माल मुकदमाती का सम्बन्धित से पत्राचार कर समय से निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गम्भीर अपराधों के अभियुक्त जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने तथा गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि आगामी 26 अगस्त को मनाये जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम पर्व के दृष्टिगत होने वाले आयोजनों शोभायात्राओं के तहत पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाये तथा महिला पुलिस कर्मियों की डियूटी शोभायात्राओं के मध्य सादे वस्त्रों में लगाई जाये। संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करने के निर्देश दिए गए।

जनसमस्याओं का किया गया निराकरण

शनिवार को आयुक्त विमल कुमार दुबे एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने थाना सकरार में आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान फरियादियों / क्षेत्र की जनसमस्याओं को सुना। साथ ही उन्होंने समस्याओं/शिकायतों को समय सीमा के भीतर भौतिक सत्यापन के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित निर्देश दिए है। इस मौके पर एसपी देहात गोपीनाथ सोनी, सकरार थानाध्यक्ष सरिता मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story