×

Jhansi News: चौथी मंजिल से छलांग लगाकर छात्र ने दे दी जान, काफी दिनों से था तनाव में

Jhansi News Today: बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम दुनारा के पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति में 12 वीं में पढ़ने वाला छात्र रोहन (18) का शव सोमवार की सुबह हॉस्टल के नीचे पड़ा मिला है।

Gaurav kushwaha
Published on: 27 Jan 2025 6:41 PM IST
Jhansi News Today Student Commits Suicide by Jumping From the Fourth Floor
X

Jhansi News Today Student Commits Suicide by Jumping From the Fourth Floor

Jhansi News Today: झांसी, बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम दुनारा में स्थित पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति में 12 वीं छात्र ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना मिलते ही अफसर मौके पर पहुंच गए। इस मामले को प्रशासनिक अफसरों ने गंभीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए हैं। वहीं, प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस तनाव में छात्र की आत्महत्या की बात कह रही हैं।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम दुनारा के पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति में 12 वीं में पढ़ने वाला छात्र रोहन (18) का शव सोमवार की सुबह हॉस्टल के नीचे पड़ा मिला है। इसकी जानकारी लगते ही स्कूल के अध्यापक व आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना मिलते ही बड़ागांव थाना प्रभारी प्रकाश सिंह मय स्टॉफ के साथ मौके पर पहुंचे। उऩ्होंने जांच की। विद्यालय के छात्रों ने बताया कि सुबह जब रोहन दिखाई नहीं दिया तो उसकी तलाश की गई। खोज के दौरान रोहन का शव हॉस्टल के पीछे की तरफ जमीन पर पड़ा मिला। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

मृतक के चचेरे भाई बालकृष्ण ने बताया कि रोहन पुत्र बैजनाथ गरौठा थाना क्षेत्र के ग्राम चतुरताई का रहने वाला है। उसके माता-पिता नहीं है। उसका बड़ा भाई ही उसकी देखभाल करता हैं। वह कक्षा छह से यहां पढ़ाई करता था। पढ़ाई में वह काफी होनहार था। रोहन बहुत समझदार था। वह आत्महत्या नहीं कर सकता, क्योंकि घर की तरफ से कोई परेशानी नहीं थी। वह इस मामले की जांच चाहते हैं कि आखिर रोहन ने यह कदम क्यों उठाया है।

इस संबंध में एसओ बड़ागांव का कहना है कि सुबह विद्यालय में छात्र के छत से गिरने की सूचना मिली थी। इससे पहले विद्यालय द्वारा छात्र को अस्पताल भेज दिया गया था। रोहन हॉस्टल के कमरा नंबर 31 में रहता था। मौका मुआयना और पूछताछ में मृतक रोहन के साथ में पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि वह आने वाली 12 वीं की परीक्षा की तैयारी लेकर चिंतित था। रविवार को भी वह परेशान था और दोपहर में खाना नहीं खाया था। रात में सभी ने उसको खाना खिलाया था। एसओ का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं प्रशासन ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story