Jhansi News: मां के प्रति कृतज्ञता प्रेम और सम्मान व्यक्त करते मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राएं

Jhansi News: माँ के प्रति कृतज्ञता प्रेम और सम्मान व्यक्त करने के लिए मातृत्व का उत्सव मनाने और उनके अथक त्याग और निस्वार्थ प्रेम को याद करने के खास अवसर पर मदर्स डे का आयोजन किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 May 2024 12:39 PM GMT
Students of Modern School expressing gratitude, love and respect towards their mother
X

मां के प्रति कृतज्ञता प्रेम और सम्मान व्यक्त करते मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राएं: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के सिविल लाइन झोकन बाग के मॉडर्न स्कूल माँ के प्रति कृतज्ञता प्रेम और सम्मान व्यक्त करने के लिए मातृत्व का उत्सव मनाने और उनके अथक त्याग और निस्वार्थ प्रेम को याद करने के खास अवसर पर मदर्स डे का आयोजन किया गया।


मां हर एक जिम्मेदारी बखूबी निभाती है

यह दिन हर माँ को समर्पित है - माँ एक शिशु को जन्म ही नहीं देती बल्कि उनका लालन-पालन और जीवन संवारती है, मातृत्व का फर्ज निभाते हुए कई बार महिलाएं अपने अस्तित्व को भूल जाती हैं वह अपनी पसंद ना पसंद को भूल कर बच्चों को संभालने और स्नेह देने में व्यस्त हो जाती हैं, सुबह उसे नींद से जगाने और स्कूल कॉलेज के लिए तैयार करने, पढ़ाने - लिखाने, खेलने कूदने में उसका साथ देने और उनकी सेहत का ख्याल रखने और रात में उसे लोरी गाकर सुलाने तक की जिम्मेदारी को बखूबी निभाती हैं।


बेस्ट मॉम के खिताब से सम्मानित किया

आज इसी मातृ प्रेम के महत्व को समझाने के लिए विद्यार्थियों के बीच उनकी माताओं का सम्मान किया गया और बच्चों द्वारा अपनी अपनी माताओं को अंतर - मातृशक्ति प्रतियोगिताओं में सहयोग हेतु आमंत्रित किया गया, जहां विभिन्न खेलों के आयोजन के साथ बेस्ट मॉम के खिताब से भी सम्मानित गया गया । पेपर डांस म्यूजिकल चेयर और गीत-नृत्य की भावभंगिमा के साथ सभी माताओं ने बढ़ चढ़कर अपनी प्रस्तुति दी अंत में केक काटकर मातृ दिवस मनाया गया । मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉक्टर रोहिन विश्वनाथन एवं श्रीमती अंशिता विश्वनाथन ने इस अवसर पर माँ की महिमा का बखान करते हुए कहा कि बच्चों के लिए धरती पर माँ ही भगवान का रूप होती हैं। यह दिन हमारी माँ को उनके बेपनाह प्यार,बलिदान और प्रयासों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने के लिए मनाया जाता है ।


यह लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन एवं श्रीमती शांति विश्वनाथन और प्रबंध निदेशक श्री अपूर्व शुक्ला एवं श्रीमती रत्ना शुक्ला जी ने कहा कि मदर्स डे - माँ के सम्मान के साथ-साथ मातृत्व,मातृ बंधन और समाज में माताओं के प्रभाव का सम्मान करने वाला उत्सव है ।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story