×

Jhansi News: मंडल रेलवे चिकित्सालय, झाँसी में गुर्दे की जटिल पथरी का सफल ऑपरेशन

Jhansi News: मरीज द्वारा चीरा लगाकर दाहिनी तरफ की किडनी की सर्जरी करने की इच्छा जताई क्यूंकि दूरबीन विधि (पीसीएनएल) में इतनी बड़ी पथरी को एक ही सेटअप में निकालना अति जटिल कार्य है

Gaurav kushwaha
Published on: 18 March 2025 8:31 PM IST
Jhansi News: मंडल रेलवे चिकित्सालय, झाँसी में गुर्दे की जटिल पथरी का सफल ऑपरेशन
X

Jhansi News

Jhansi News: मंडल रेलवे चिकित्सालय, झाँसी के सर्जरी विभाग द्वारा एक प्रशंसनीय कार्य किया गया I एल जटिल ओपरेशन के तेहत 63 वर्षीय महिला मरीज की जटिल गुर्दा पथरी का सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज लंबे समय से पेट में असहनीय दर्द से पीड़ित थी। चिकित्सकीय परीक्षणों के बाद पाया गया कि उसके दोनों गुर्दे में 5X3X2 से.मी. की बड़ी पथरी थी, जिससे उसकी हालत बिगड़ रही थी।

मरीज द्वारा चीरा लगाकर दाहिनी तरफ की किडनी की सर्जरी करने की इच्छा जताई क्यूंकि दूरबीन विधि (पीसीएनएल) में इतनी बड़ी पथरी को एक ही सेटअप में निकालना अति जटिल कार्य है Iऑपरेशन में चिकित्सकों ने तकनीक से ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। यह जटिल सर्जरी 13 मार्च 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न हुई। ऑपरेशन के बाद मरीज को आईसीयू में रखा गया और अब उसकी हालत स्थिर है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरुप मिश्र के कुशल मार्गदर्शन, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महेंद्र सिंह यादव से प्री ओपेरेटिव फिटनेस के बाद वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी /सर्जन डॉ. सिद्धार्थ कुमार केसरवानी ने एचवीएस डॉ, जनक सिंह राजपूत के सहयोग से मंडल रेलवे चिकित्सालय झाँसी में यह जटिल ओपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।

इसके अतिरिक्त बेहोशी के डॉक्टर डॉ सुरेन्द्र कुमार जैन, ओटी स्टाफ सिस्टर इस्थर ब्राइटन, मुकेश कुमार झा, श्योराज सिंह, मनोज लोधा, दशरथ, माथुर गोहरे, मुकेश कुमार यादव, सिस्टर जयामानी, दिव्या, सिस्टर पूजा द्वारा टीमवर्क तथा समन्वय हेतु यह सभी प्रशंसा के पात्र है। मंडल रेलवे चिकित्सालय के सर्जरी विभाग द्वारा किए गए इस सफल ऑपरेशन से मरीज को राहत मिली है। अस्पताल प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया है कि मरीज को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाए।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story