×

Jhansi News: योगी सरकार में खाकी को नहीं मिल रहा है न्याय, निलंबित इंस्पेक्टर ने पेट पालने के लिए खोली चाय की दुकान

Jhansi News: जब तक बहाली नहीं तो करूंगा दुकानदारी- मोहित यादव, अफसरों ने शासन को भेजी सूचना, किसी भी समय हो सकती हैं बड़ी कार्रवाई

Gaurav kushwaha
Published on: 2 Feb 2025 6:59 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Photo Social Media)

Jhansi News: अब जनता के अलावा खाकी को भी योगी सरकार में न्याय नहीं मिल रहा हैं। न्याय पाने के लिए पुलिस विभाग के सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर परेशान नजर आ रहे हैं। हालही में निलंबित किए गए एक इंस्पेक्टर ने पेट पालने के लिए चाय की दुकान खोल ली है। निलंबित इंस्पेक्टर का कहना है कि जब तक उसकी बहाली नहीं होगी, तब तक वह चाय की दुकान खोलकर परिवार का भरणपोषण करता रहूंगा। उधऱ, इंस्पेक्टर की इन हरकतों से परेशान पुलिस विभाग के अफसरों ने शासन को अवगत कराया है। संभावना है कि जल्द से जल्द इंस्पेक्टर पर बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। इसकी भनक निलंबित इंस्पेक्टर को पता चल गई है।

यादव जाति के लोग काफी परेशान

योगी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर यादव जाति के लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इनमें खाकी वर्दीधारी लोग भी शामिल है। कुछ दिनों पहले पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक से झगड़ा होने पर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर मोहित यादव को निलंबित कर दिया था। निलंबन होने के बाद उसका वेतन रोक दिया गया। जनवरी माह का वेतन नही मिलने से इंस्पेक्टर का परिवार भूखमरी की कगार पर आ गया है। वहीं, इंस्पेक्टर ने न्याय मांगने के लिए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किए मगर उसे न्याय नहीं मिला है।

अब निलंबित इंस्पेक्टर ने परिवार चलाने के लिए इलाइट चौराहा पर चाय की दुकान खोल दी है। मोहित यादव का आरोप है कि पुलिस विभाग के अफसर उसका जबरन उत्पीड़न कर रहे हैं। उसके खिलाफ चार विभागीय जांच खोल दी है। पत्नी व उसका मोबाइल फोन टैप किया जा रहा है। आरोप है कि पुलिस लाइन में हुई घटना में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया मगर प्रतिसार निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा तक दर्ज कर लिया।

झांसी से नहीं है न्याय की उम्मीद

मोहित यादव ने कहा कि झांसी से उसे न्याय की उम्मीद नहीं है। उसने जांच अधिकारी को एक पत्र लिखा था, जिसे वापस ले लिया है। ये लोग उसे और उसके परिवार के साथ कुछ भी कर सकते हैं। उसका और पत्नी का फोन टेप करवा रहे हैं। उसके बच्चे स्कूल जाते हैं। यह लोग उसके बच्चों से कुछ भी कर सकते हैं।

एसपी जालौन कर रहे हैं जांच

निलंबित इंस्पेक्टर मोहित यादव पर चार जांचे चल रही हैं। यह जांच एसपी जालौन कर रहे हैं। इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया था कि इंस्पेक्टर तीन नवंबर 2021 को विभागीय स्थानांतरण पर झांसी आए थे। उन पर लिखा पढ़ी और विवेचना में देरी के मामले में चार जांच चल रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story