TRENDING TAGS :
Jhansi News: झाँसी के गांव को पानीदार बनाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की वर्ल्ड बैंक एवं भारत सरकार की टीम ने की सराहना
Jhansi News: टीम के सदस्यों ने गांव के लाभार्थी किसानों, जल प्रबन्धन समिति के सदस्यों, प्रगतिशील किसानों आदि से योजना से सम्बन्धित तरह-तरह के प्रश्न पूछे, जिसका ग्राम वासियों खासकर महिलाओं ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
Jhansi News: जनपद झाँसी में मंगलवार को वर्ल्ड बैंक एवं भारत सरकार की टीम ने वर्ल्ड बैंक सपोर्ट मिशन के अंतर्गत अटल भूजल योजना के गांव में बनी जल संरचनाओं का निरीक्षण कर हो रहे कार्यों की समीक्षा की। टीम ने विकास खण्ड बबीना की ग्राम पंचायत ढिकौली में नव निर्मित रेन वाटर हार्वेटिंग, चैकडेम एवं अमृत सरोवर का अवलोकन कर झाँसी के गांव को पानीदार बनाने के लिए किये जा रहे विभिन्न प्रयासों की सराहना की।
टीम के सदस्यों ने पंचायत भवन परिसर में ग्राम वासियों से संवाद कर अटल भूजल योजनान्तर्गत तैयार किये गये वाटर बजट, वाटर सिक्योरिटी प्लान एवं कम्युनिटी मोबालाइजेशन सहित पिछले चार वर्षों से ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों के साथ सामूहिक प्रयासों से हो रहे बदलाव को जाना। अटल भूजल योजनान्तर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए भारत सरकार (एनपीएमयू) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री प्रतुल सक्सेना, वर्ल्ड बैंक टास्क टीम लीडर श्री सत्य प्रिया, स्टेट को-आर्डिनेटर श्री अरूण डोभाल, सोशल एक्सपर्ट सुश्री स्वाति डोगरा के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर एनपीएमयू, अटल जल सुश्री आकांशा कुशवाहा आदि लोगों की टीम ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन पहुंची।
पंचायत भवन के गेट पर जैसे ही गाड़ियों का काफिला रुका, गांव की महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों को तिलक लगाकर एंव माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया। प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर श्री मान सिंह ने मंच संचालन किया। इसके बाद टीम के सदस्यों ने गांव के लाभार्थी किसानों, जल प्रबन्धन समिति के सदस्यों, प्रगतिशील किसानों आदि से योजना से सम्बन्धित तरह-तरह के प्रश्न पूछे, जिसका ग्राम वासियों खासकर महिलाओं ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, अटल भूजल योजना के प्रयास से न केवल अब लोगों में व्यवहार परिवर्तन दिखने लगा है, बल्कि सामूहिक भागीदारी एवं उनके प्रयासों से गांव का भूजल स्तर करीब 2 मीटर तक बढ़ गया है।
इस मौके पर भूगर्भ जल विभाग लखनऊ से आये अधिशासी अभियन्ता अमोद कुमार, सहायक अभियन्ता आदित्य कुमार पाण्डेय, सीनियर जियोफिजिसिस्ट अंकुर श्रीवास्तव, परमार्थ समाज सेवी संस्थान के सचिव डॉ. संजय सिंह, स्टेट आईईसी एक्सपर्ट श्री साकेत श्रीवास्तव, श्रम एवं रोजगार आयुक्त श्री शिखर श्रीवास्तव, जिला उद्यान अधिकारी श्री प्रशांत सिंह, क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान चिरगावं के प्राचार्य डाॅ. प्रदीप राघव, नोडल अधिकारी मनीष कुमार कनौजिया, आईईसी एक्सपर्ट मोहम्मद हैदर, एग्रीकल्चर एक्सपर्ट श्री शैलेश कुमार सिंह, श्री राजकुमार, इन्द्रसेन वर्मा, पंकज गौतम के अलावा ग्राम प्रधान, जल प्रबन्धन समित के सदस्य, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।