TRENDING TAGS :
Jhansi News: पानी को लेकर युद्धस्तर पर जूझ रहा प्रशासन, टैंकर से भी हो रही जलापूर्ति
Jhansi News: अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि स्थानीय निकाय में पाईप लाइन 11 नलकूपों के माध्यम से 34 वार्डों में लगभग 45000 लोगों को पेयजल आपूर्ति की गयी।
Jhansi News: पाइपलाईन के माध्यम से नगर निगम झाँसी क्षेत्र में कुल लगभग 70 एमएलडी जल प्राप्त करते हुये उन्हें 58 वार्डो में आपूर्ति की गई। जिससे लगभग 3 लाख लोगों को पेयजल सप्लाई की गयी। वहीं 45 नलकूपों के माध्यम से 13 वार्डो में 2 एमएलडी पेयजल आपूर्ति की गई, जिससे 15000 लोगों को पेयजल उपलब्ध हुआ। साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल पाइप लाइन नहीं है अथवा पानी पाइप लाइन के माध्यम से नहीं पहुँच पा रहा है यहाँ पर 71 पेयजल टैंकरों के माध्यम से 28 वार्डों में 3 एमएलडी पानी पहुँचाने का कार्य किया गया।
34 वार्डों में लगभग 45000 लोगों को पेयजल आपूर्ति
आज वार्डो में 65 खराब हैण्डपम्प सुधारे गये। सुधार कार्य के दौरान 5 हैण्डपम्प ऐसे पाये गये जिनमें पेयजल स्तर नीचे चले जाने के कारण पानी नहीं आ रहा है। इन स्थलों पर टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में 2791 हैण्डपम्प क्रियाशील हैं। अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि स्थानीय निकाय में पाईप लाइन 11 नलकूपों के माध्यम से 34 वार्डों में लगभग 45000 लोगों को पेयजल आपूर्ति की गयी। साथ ही जिन क्षेत्रों में पेयजल पाईप लाइन से पानी आपूर्ति नही हो पा रही है वहाँ 847 टैंकरों एवं 12 मिनी पानी की टंकी के माध्यम पेयजल व्यवस्था की गयी। हैण्डपम्प खराब होने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मरम्मत करायी जा रही है। नगर पालिका परिषद् मऊरानीपुर में पेयजल एवं अन्य समस्या हेतु स्थापित कन्ट्रोल रूम जिसका नम्बर 7991357170 है, पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
इन नंबरों पर कर सकते है निराकरण
जनपद स्तर पर जनसामान्य के लिये पेयजल की समस्या के निराकरण हेतु 24x7 कन्ट्रोल रूम जिसका नम्बर 8189074647 संचालित है। साथ ही नगर निगम झाँसी से सम्बन्धित पेयजल अथवा अन्य किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए झाँसी स्मार्ट सिटी के टोल फ्री नम्बर 0510-3500700 पर भी 24x7 सम्पर्क किया जा सकता है।