×

Jhansi News: फन एंड फ़ूड विद म्यूजिक के उत्साह एवं उमंग के साथ मेले का समापन

Jhansi News: प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में सुमार प्रतिष्ठित मॉडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स गणतन्त्र दिवस पर वार्षिक मेले का आयोजन उत्साह एवं धूम-धाम से सम्पन्न हुआ।

B.K Kushwaha
Published on: 27 Jan 2024 2:56 PM IST
jhansi news
X

फन एंड फ़ूड विद म्यूजिक के उत्साह साथ मेले का समापन (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में सुमार प्रतिष्ठित मॉडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स झाँसी मे राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर वार्षिक मेले का आयोजन उत्साह एवं धूम-धाम से सम्पन्न हुआ। मेले मे मॉडर्न ग्रुप के बच्चों ने फन एंड फ़ूड विद म्यूजिक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस दौरान बच्चों एवं टीचर्स द्वारा लगाये गए फ़ूड कोर्नर में ढोकला, पिज़्ज़ा, डोसा, मोमोस, आदि एवं गेम्स में रिंग टॉस सेट, बॉल इन बकेट, पिंग-पोंग प्रिंगल, फोटो फ्रेमिंग, स्ट्रेस रिलीवर इत्यादि स्टालों के साथ स्व्छ्ता अभियान के तहत क्लीन झाँसी ग्रीन झाँसी का प्रारूप एवं मॉडर्न स्कूल के प्रारूप (मॉडल) आर्ट्स टीचर्स के द्वारा प्रस्तुत किया गया को काफी सराहा गया। साथ ही लकी ड्रॉ, गेम्स, बुक्स एवं स्टेसनरी, फूड स्टॉल, प्रॉडक्ट डिस्प्ले, के साथ आकर्षक उपहार जीतने का सुनहरा मौका भी छात्र-छात्राओं को मिला।

सह प्रयोजकों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर महत्व पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। मॉडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स झाँसी के संस्थापक कैप्टन अरविंद विश्वनाथन एवं संस्थापिका श्रीमती शान्ति विश्वनाथन एवं मॉडर्न ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक अपूर्व शुक्ला एवं संस्था सचिव (सेक्रेटरी) श्रीमती रत्ना शुक्ला के साथ ग्रुप के चेयरमेन डॉ0 रोहिन विश्वनाथन एवं चेयरपर्सन श्रीमती अंशिता विश्वनाथन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए छात्र छात्राओं को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। भविष्य में और अधिक प्रभावी शिक्षा प्रदान करने के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। अंत में प्रबंधक अनिल पाण्डेय एवं स्कूल प्रशासक अतिशय मिश्रा ने सभी शिक्षकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story