Jhansi News: बहुत ही काम की जानकारी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज और कैंसर सहित अन्य रोगियों की होगी स्क्रीनिंग

Jhansi News: दस्तक अभियान में इस बार हाइपरटेन्शन, डायबिटीज और कैंसर सहित अन्य रोग से ग्रसित मरीजों की भी स्क्रीनिंग की जानी है तथा बीमार होने पर उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Gaurav kushwaha
Published on: 23 Sep 2024 12:27 PM GMT
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दस्तक अभियान में इस बार हाइपरटेन्शन, डायबिटीज और कैंसर सहित अन्य रोग से ग्रसित मरीजों की भी स्क्रीनिंग की जानी है तथा बीमार होने पर उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह बात उन्होंने विकास भवन सभागार में 01 से 31 अक्तूबर 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्टूबर 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतरविभागीय समन्वय की बैठक करते हुए कही है।उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अंतरविभागीय समन्वय एवं माइक्रोप्लान बनाते हुए युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित है, तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं। साथ ही, महिलाओं तथा कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।मुख्य विकास अधिकारी ने संचारी रोग के क्वालिटी व विजिट आयामों में जिन आशा व आगनबाड़ी वर्कस का कार्य खराब मिलेगा, उन पर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को सख्त निर्देशित किया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान की कार्ययोजना को सभी विभागों व अधिकारियों से लेकर 01 अक्टूबर के पहले उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि शूकर पालकों द्वारा मानव बस्तियों से दूर शूकर को पाला जाय। उन्होंने डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ के डाटा व ब्लाक स्तरीय डाटा अनुसार सभी टीमें को कोआर्डिनेशन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।इस अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन के बैनर तले पूरे जनपद में शत्-प्रतिशत शौचालय/ इज्जत घर सुनिश्चित करने का डीपीआरओ व समस्त बीडीओ को निर्देशित किया कि जिनके घरों में अभी तक शौचालय नहीं बना है, उनका ऑनलाईन फार्म भरवाते हुए उनको भी शौचालय लाभ से सुनिश्चित किया जाय।

संचारी रोग नियंत्रण प्रभारी अधिकारी/जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा निर्धारित गाईड लाइन का सभी विभागों/अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालकर, शिक्षकों द्वारा प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करेंगे। जिससे वे अपने माता पिता व परिजनों को जागरूक करेंगे।बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधाकर पांडेय, सीएमएस डॉ0 पी के कटियार, एसीएमओ डॉक्टर एन के जैन, डॉ उत्सव राज, डीएमसी यूनिसेफ आदित्य जायसवाल, डब्ल्यूएचओ से सुश्री जूही, समस्त खण्ड विकास अधिकारी/अधिशासी अधिकारी, चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story