TRENDING TAGS :
Jhansi News: अलग- अलग स्थानों पर सड़क हादसों में तीन लोंगो की मौत
Jhansi News: ड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक किशोर भी शामिल है। वह कक्षा दसवीं का छात्र था। सूचना पर गई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Jhansi News: अलग- अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक किशोर भी शामिल है। वह कक्षा दसवीं का छात्र था। सूचना पर गई पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा में संतोष कुमार सोनी परिवार समेत रहता था। संतोष मेहनत मजदूरी करता था। शनिवार की शाम वह मजदूरी करके झांसी से पैदल घर आ रहा था। रास्ते में मून सिटी के सामने से तेज गति में आ रही बुलेट बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। परिजन उसको मेडिकल कालेज ले गए। यहां संतोष कुमार की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कार ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत
बड़ागांव थाना क्षेत्र के ग्राम पालर में राजाराम परिवार समेत रहता था। लखन अहिरवार ने बताया कि 23 नवंबर को उसके चाचा रमेश को करंट लग गया था। परिजन उनको मेडिकल कालेज लाए तो यहां डॉक्टरों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया था। लाश लेने के लिए उसके पिता राजाराम अहिरवार मोपेड से मेडिकल कालेज आ रहे थे। साथ में चाचा रामसिंह भी थे। जब यह लोग उड़ेना गांव के पास पहुंचे तो एक महिला डॉक्टर की कार ने मोपेड में टक्कर मार दी थी। हादसे में पिता राजाराम घायल हो गए थे। उनको मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। रविवार की सुबह पिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घायल छात्र ने तोड़ा दम
शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पसैया निवासी विजय वंशकार का पुत्र आशीष मोंठ के केसीपी इंटर कालेज में दसवीं कक्षा में पढ़ता था। 13 दिसंबर को आशीष कोचिंग पढ़कर बाइक से घर आ रहा था। उसके साथ बड़ी बहन दीक्षा और पिंकी भी थी। बकुंवा के पास सामने से आ रही मोटर साइकिल से दुर्घटना हो गई थी। दूसरी बाइक पर सवार हसापुर निवासी राजकुमार की मौत हो गई थी जबकि आशीष, पिंकी व दीक्षा घायल हो गए थे। तीनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह आशीष ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
घर में घुसकर महिलाओं ने पति-पत्नी और बेटी को पीटा, मुकदमा
झांसी। समथर थाना क्षेत्र के ग्राम छेंवटा में सरकारी जमीन के एक टुकड़ों को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था। विवाद के चलते मारपीट भी हुई थी। मारपीट में बुजुर्ग घायल हो गया था। उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
समथर थाना क्षेत्र के ग्राम छेंवटा निवासी अंजली ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर की सुबह पड़ोस में रहने वाली संगीता घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लगी। बीच बचाव के लिए जब उसकी मां सावित्री एवं पिता माखनलाल आए, तब पड़ोस में रहने वाली रजनी, सरोज, मोनू, रोहिणी, अन्नू, आरती, रामकली, अर्चना, दीपक भी घर में घुस आए। आरोपियों ने लाठी डंडों एवं कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें पिता माखनलाल, मां सावित्री को गहरी चोट आ गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को सामुदायिक केंद्र ले जाया गया। इसी दौरान माखनलाल की हालत बिगड़ गई। तत्काल मेडिकल कालेज लाया गया। यहां बीती रात माखनलाल ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
इस संबंध में समथर एसओ अनुज गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर संगीता देवी, रजनी, सरोज, मोनू, रोहिणी, अन्नू, आरती, रामकली, अर्चना, दीपक और छह अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, मारपीट एवं बलवा के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपियों की तलाश की जा रही है।