Jhansi News: झांसी में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, एक युवक घायल

Jhansi News: हादसा नेशनल हाईवे पर गुलारा गांव के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।

Ramkrishna Vajpei
Published on: 4 April 2025 2:19 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: चिरगांव थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा नेशनल हाईवे पर गुलारा गांव के समीप हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, मियांपुर गांव निवासी 65 बर्षीय कल्याण सिंह अपने गांव के ही युवक राजेंद्र के साथ बाइक से दतिया गए थे। रात करीब 12 बजे दोनों दतिया से लौटते समय गुलारा गांव के पास हाईवे ढाबे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची चिरगांव पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी चिरगांव पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने कल्याण सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, राजेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

मृतक के भतीजे मधुसूदन ने बताया कि कल्याण सिंह किसानी और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां – उमा और सीमा तथा एक बेटा विनोद है। कल्याण सिंह की मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, और अब पूरे परिवार की जिम्मेदारी बेटे विनोद के कंधों पर आ गई है।

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद मौके से फरार कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है और कार को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story