×

Jhansi News: पुलिस की जेलर के हमलावरों के साथ मुठभेड़, दो गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद

Jhansi News: पुलिस का कहना है कि जेलर मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सबसे पहले कमलेश यादव के बेटे सुमित यादव को गिरफ्तार किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 29 Dec 2024 9:19 PM IST
Jhansi News: पुलिस की जेलर के हमलावरों के साथ मुठभेड़, दो गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद
X

Jhansi News: पुलिस की जेलर के हमलावरों के साथ हो गई मुठभेड़, दो गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद (Newstrack)

Jhansi News: नवाबाद और स्वाट टीम की एक बार फिर जेलर के हमलावरों से मुठभेड़ हो गई। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह और एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में नवाबाद और स्वाट टीम के सदस्य जेलर पर हमला करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटे थे। रविवार को सूचना मिली कि जेलर पर हमला करने वाले दो आरोपी बजरंग कॉलोनी के पास जंगल में खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने एक आरोपी के पैर में गोली मार दी, जिससे आरोपी घायल हो गया। जबकि दूसरे आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोली लगने से घायल हुए आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर 9 स्थित छोटी मस्जिद के पास रहने वाले असरफ और पुलिया नंबर 9 के इलाहाबादी मोहल्ले में रहने वाले नदीम को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।

पुलिस का कहना है कि जेलर मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सबसे पहले कमलेश यादव के बेटे सुमित यादव को गिरफ्तार किया गया। कमलेश यादव के इशारे पर इन लोगों ने जेलर कन्हई लाल गुप्ता पर हमला किया। पुलिस का कहना है कि रेलगंज निवासी एक आरोपी अमित यादव की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मालूम हो कि जेलर कन्हई लाल गुप्ता जेल से ऑटो में सवार होकर झांसी रेलवे स्टेशन आ रहे थे। यहां से उन्हें ट्रेनिंग के लिए मुरादाबाद जाना था। रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही कार सवार लोगों ने ऑटो रोक लिया और उन पर हमला कर दिया। हमले में जेलर घायल हो गए। घायल अवस्था में जेलर को मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां से उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।

----------------



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story