×

Jhansi News: झांसी में बिहार के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली लेकर जा रहे थे

Jhansi News: झांसी रेलवे स्टेशन पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 10 Jun 2024 10:53 PM IST
Two ganja smugglers from Bihar arrested in Jhansi, were taking it from Orissa to Delhi
X

झांसी में बिहार के दो गांजा तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से दिल्ली लेकर जा रहे थे: Photo- Newstrack

Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ की क्राइम विंग की टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह लोग उड़ीसा से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों तस्करों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक (रेलवे) विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ जीआरपी नईम मंसूरी के निर्देशन में जीआरपी, आरपीएफ क्राइम विंग और आरपीएफ की संयुक्त टीम स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के पास दो गांजा तस्कर खड़े हैं। वह अपने साथी का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को मय ट्रॉली बैग समेत पकड़ लिया। दोनों को जीआरपी थाना लाकर गहराई से पूछताछ की।

रेलवे पुलिस के मुताबिक बिहार के जिला नालन्दा के थाना सुरमेरा के ग्राम समस्तीपुर निवासी अमित कुमार और बिहार के जिला शेखपुरा के ग्राम मेहुस निवासी गिरधारी कुमार उर्फ विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 16 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत चार लाख रुपया आंकी गई है।

उड़ीसा से दिल्ली ले जा रहे थे गांजा

पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहे है। वह ट्रेन में सवार होकर कभी दिल्ली तो कभी बिहार जाते हैं। उड़ीसा में बैठे मास्टर माइंड उनको एक खेप के लिए पांच हजार रुपए देते हैं। जब वह संभावित स्थान पहुंचते है तो उस स्थान पर जाकर संबंधित व्यक्ति के हवाले गांजा कर दिया जाता है।

इस टीम को मिली है सफलता

जीआरपी उपनिरीक्षक सच्चिदानन्द यादव, मुख्य आरक्षी मोहम्मद शोएब, प्रदीप कुमार, आरपीएफ उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आऱक्षी विक्रम सिंह, हेमंत कुमार, विकास व्यास, आरपीएफ क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बहादुर सिंह, आरक्षक अरुण सिंह राठौर, सुरेंद्र सिंह आदि लोग शामिल थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story