×

Jhansi News: सड़क हादसों में दो महिलाओं की मौत, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने गई थीं

Jhansi News: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम करारी निवासी विक्की अहिरवार अपने साले रिषभ और आवास विकास कालोनी निवासी मुंहबोली भांजी ज्योति मंगलवार को करैरा में आयोजित पंडित शास्त्री की कथा सुनने पहुंचे थे।

Gaurav kushwaha
Published on: 4 Dec 2024 11:04 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: अलग- अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई। यह महिलाएं पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने गई थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। रक्सा थाना क्षेत्र के करोंदी माता मंदिर के पीछे रहने वाली ऊषा प्रजापति अपने बेटे अजय के साथ करैरा में आयोजित पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने जा रही थी। जब मां-बेटे ग्राम टोड़े के पास पहुंचे, तभी अचानक सड़क पर पशु आ गया जिससे बाइक अंसतुलित होकर डिवाइजर से जा भिड़ी। ऊषा डिवाइडर पर गिरकर घायल हो गई। घायल महिला को करैरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। हालात में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

वहीं, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम करारी निवासी विक्की अहिरवार अपने साले रिषभ और आवास विकास कालोनी निवासी मुंहबोली भांजी ज्योति मंगलवार को करैरा में आयोजित पंडित शास्त्री की कथा सुनने पहुंचे थे। कथा के बाद वे रात को बाइक से झांसी लौट रहे थे। करैरा में अवध होटल के पास ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी जिससे ज्योति बाइक से गिर गई और ट्रक का टायर उसके सिर के ऊपर से निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जीजा विक्की और साला रिषभ घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कालेज लाया गया।

कारोबारी ने खाया जहर, मौत

झांसी। एक कारोबारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रॉयल सिटी लहर गिर्द के पास भागीरथ रायकवार परिवार समेत रहता था। भागीरथ बिल्डिंग मटेरियल की दुकान चलाता था। मृतक के ससुर अच्छेलाल रायकवार ने बताया कि दामाद को हाथ-पैर कांपने की बीमारी थी। इससे उनको चलने में काफी दिक्कत होती थी। हाथ-पैर कांपते देख लोग धोखा खा जाते थे और उनको शराबी समझते थे।


कुछ दिन पहले वह सड़क किनारे गिर गए और उठ नहीं पाए। लोग शराबी कहकर चले गए। इससे दामाद को बहुत गहरा सदमा लगा था। भागीरथ रोजाना मंदिर की सफाई करने जाते थे। 25 नवंबर को वह सफाई करने की बात कहकर मंदिर गए थे और वहां पर जहर का सेवन कर लिया। उल्टी करने पर मंदिर के पुजारी ने घर पर फोन लगाया। तब परिजन उनको मेडिकल कालेज ले गए थे। इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

फायरिंग की शिकायत पर , जांच में जुटी पुलिस

झांसी। मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हरार में शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर दो लोगों में झगड़ा हो गया। एक युवक ने पुलिस से शिकायत कर दूसरे पर कट्टा से फायर करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस मामले की सत्यता की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। ग्राम कुम्हरार निवासी रामसेवक पुत्र कृपाराम कुशवाहा ने थाना माँठ में लिखित तहरीर दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर को उसका छोटा भाई कमलेश, गांव में एक दुकान पर गया हुआ था। उसी दौरान शाम करीब 7:40 बजे गांव का एक युवक ट्रैक्टर लेकर खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में उसने रामसेवक से शराब के लिए पैसे मांगे,रामसेवक ने पैसे देने से इनकार कर दिया। प्रार्थी का आरोप है कि पैसे देने से मना करने पर युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी और गुस्से में आकर कट्टे से फायर कर दिया। इसके बाद रामसेवक को फोन पर सूचना मिलने पर जब वह मौके पर पहुंचे, तो उक्त युवक ने प्रार्थी पर भी फायर किया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने गांव में जाकर घटना की सत्यता की जांच और अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों और गांव के लोगों से पूछताछ भी की है।


उक्त मामले में प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा ने कहा कि "ग्राम कुम्हरार में फायरिंग की लिखित सूचना मिली थी। जिस पर घटना की सत्यता की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया, यह मामला पैसे के लेनदेन का सामने आया है। आगे जांच में जो भी तथ्य स्पष्ट होंगे, उनके आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।"



Shalini singh

Shalini singh

Next Story