TRENDING TAGS :
Jhansi News: 2100 रुपए के जाली नोट समेत दो युवक गिरफ्तार
Jhansi News: थाना जीआरपी झाँसी पुलिस व आरपीएफ झाँसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रेनों व प्लेटफार्मों में जाली नोटों छापकर असली रूपये में चलाने वाले दो शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार कर लिया।
Jhansi News: थाना जीआरपी झाँसी पुलिस व आरपीएफ झाँसी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ट्रेनों व प्लेटफार्मों में जाली नोटों छापकर असली रूपये में चलाने वाले दो शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 2100 रूपए के जाली नोट व जाली नोट छापने के उपकरण बरामद किए। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ प्रकाश डी के आदेशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ राहुल राज के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह थाना जीआरपी झाँसी के नेतृत्व में गठित जीआऱपी व सीआईबी रेलवे सुरक्षा बल झाँसी की सयुंक्त टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुये आज रेलवे स्टेशन झाँसी से जाली नोटों को छापकर असली रूपये में चलाने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 2100 रुपए के जाली नोट व जाली नोट छापने के उपकरण बरामद किए।
नकली नोटो को असली रूप में चलाते
पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम आनन्द साहू उर्फ कल्लू पुत्र लखन साहू उम्र 26 वर्ष नि0 म0नं0 407 नगरा कसाई बाबा व नीलू साहू पुत्र गुरुदयाल निवासी कसाई बाबा थाना प्रेमनगर जिला झांसी बताया। साथ ही आरोपियों ने बताया कि हम लोग नकली नोट छापकर बाजार में असली रूप में चलाते है। आज हम लोग रेलवे स्टेशन झाँसी पर यह नकली नोटो को असली रूप में चलाने के उद्देश्य से आये थे कि पकड़े गये।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार क्राइम विंग आरपीएफ, हेड कांस्टेबल वीर सिंह, हेड कांस्टेबल मो. शोएब, हेड कांस्टेबल राघवेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल उमेश कुमार क्राइम विंग आरपीएफ, कांस्टेबल हेमन्त कुमार थाना आरपीएफ, कांस्टेबल राहुल दुबे थाना जीआरपी, कांस्टेबल अनिल कुमार थाना जीआरपी और कांस्टेबल प्रदीप कुमार थाना जीआरपी झांसी शामिल रहे।