×

Jhansi News: कंचना घाट में नहाते समय डूब गए थे दो युवक, मध्यप्रदेश के सिपाही ने बचाई जान

Jhansi News: नदी के पानी के बहाव के चलते वह गहरे पानी में डूबने लगे। खुद को गहरे पानी में डूबता देख दोनों युवक जान बचाने की गुहार लगाते हुए चीखने चिल्लाने लगे। लेकिन वहां मौजूद लोग गहरे पानी को देख सिर्फ तमाशबीन बने रहे।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 Nov 2024 8:26 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: मध्यप्रदेश के ओरछा में नदी में नहाने गए झांसी के दो युवक गहरे पानी में डूब गए। इससे पहले कि दोनों की जान जोखिम में जाती वहां सुरक्षा में तैनात मध्यप्रदेश पुलिस के जवान ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगा दी और दोनों युवकों को जिंदा बाहर निकाल लिया। सिपाही की इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। साथ ही लोगों ने सिपाही के सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली निवासी संस्कार यादव, निखिल गुप्ता और अनिल विश्वकर्मा आज दोपहर को मध्यप्रदेश के ओरछा स्थित नदी में कंचना घाट पर नहाने गए थे। जैसे ही संस्कार यादव और साथी नहाने नदी में उतरे। कुछ देर बाद नदी के पानी के बहाव के चलते वह गहरे पानी में डूबने लगे। खुद को गहरे पानी में डूबता देख दोनों युवक जान बचाने की गुहार लगाते हुए चीखने चिल्लाने लगे। लेकिन वहां मौजूद लोग गहरे पानी को देख सिर्फ तमाशबीन बने रहे। किसी की हिम्मत नहीं हुई कि नदी में कूद कर दोनों युवकों की जान बचा सके। वहीं पास में सुरक्षा में तैनात मध्यप्रदेश पुलिस का जवान उमेश जोशी वर्तमान तैनात मध्यप्रदेश के थाना ओरछा की चकरपुर चौकी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर बहादुरी का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन कर नदी में छलांग लगा दी। दोनों युवकों को सुरक्षित सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। सिपाही की इस बहादुरी की लोगों ने जमकर प्रशंसा की साथ ही सिपाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Jhansi News: आबकारी ठेकेदार बलात्कार के मामले में गया जेल

नवाबाद थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर होटल में बुलाकर युवती के साथ बलात्कार किए जाने के आरोप में आबकारी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

मालूम हो कि मध्य प्रदेश के दतिया क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि एक साल पहले उसके मोबाइल से एक व्यक्ति के मोबाइल पर रांग नंबर लग गया था। तत्काल उसने फोन काट दिया। इसके बाद विपक्षी ने फोन किया था और बोला था कि मैं आबकारी विभाग में ठेकेदारी करता हूं। मेरा शराब का व्यवसाय है। वह आबकारी विभाग में नौकरी लगवा देगा। वह विपक्षी की बातों में आ गई। इस पर वह अक्सर नौकरी लगवाने हेतु बातें करने लगी थी। शिकायती पत्र में कहा था कि 23 सितंबर 2023 को विपक्षी ने सुबह आठ बजे मोबाइल फोन करके बोला कि झांसी आ जाओ, उसकी अधिकारियों से बात हो गई थी। तुम्हारा काम हो जाएगा। बस स्टैंड पर विपक्षी मिल गया और पास में स्थित होटल में ले गया था। इसके बाद विपक्षी ने उसके साथ बलात्कार किया था। इस आदेश के तहत नवाबाद पुलिस ने प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हंसारी में रहने वाले आबकारी ठेकेदार राममिलन राय के खिलाफ दफा 376, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देश पर नवाबाद थाना पुलिस ने बलात्कार के आरोप में फरार चल रहे आबकारी ठेकेदार राम मिलन राय को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story