×

Jhansi News: वीरांगना फाउंडेशन का अनूठा प्रयास: झांसी में बुजुर्गों के लिए मुफ्त आयुष्मान कार्

Jhansi News: 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मिल रही है बड़ी राहत, झांसी में आयुष्मान कार्ड बन रहे निशुल्क"प्रधानमंत्री की योजना को गति देते हुए वीरांगना फाउंडेशन ने उठाया बड़ा कदम"

Gaurav kushwaha
Published on: 22 Dec 2024 5:04 PM IST
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

 Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा चुनाव से पहले किए गए वादों को निभाते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी दिशा में झांसी लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा की पत्नी और वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्ष, श्रीमती पूनम शर्मा ने अपनी संस्था के माध्यम से संसदीय क्षेत्र में व्यापक स्तर पर निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का बीड़ा उठाया है।

वीरांगना फाउंडेशन द्वारा झांसी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पिछले 15 दिनों से निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पात्र 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। यह प्रयास प्रधानमंत्री जी के स्वस्थ भारत समृद्ध भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती पूनम शर्मा ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हम केंद्र सरकार की इस महत्त्वपूर्ण योजना में भागीदारी निभा रहे हैं। हम झांसी संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि वे इन शिविरों में आकर अपना निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाएं। वीरांगना फाउंडेशन की इस पहल से झांसी क्षेत्र के सैकड़ों बुजुर्गों को लाभ मिल रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story