×

Jhansi News: यूपी बोर्ड परीक्षा सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में मिला प्रवेश, सीसीटीवी से निगरानी

Jhansi News:पहली पाली में हाईस्कूल की हिन्दी, प्रारंभिक हिन्दी व इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा कराई गई। दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5ः15 तक हाईस्कूल की हेल्थ केयर व इंटर की हिन्दी, सामान्य हिन्दी की परीक्षा थी।

Gaurav kushwaha
Published on: 24 Feb 2025 6:02 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: यूपी बोर्ड की परीक्षा सोमवार से शुरु हो गई। झांसी जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी पर परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए डीआईओएस कार्यालय व माध्यमिक शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में कंट्रोल रुम बनाया गया है। सोमवार की सुबह 8ः30 से 11ः45 बजे तक पहली पाली की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया। पहली पाली में हाईस्कूल की हिन्दी, प्रारंभिक हिन्दी व इंटर की सैन्य विज्ञान की परीक्षा कराई गई। दूसरी पाली में दोपहर 2 से 5ः15 तक हाईस्कूल की हेल्थ केयर व इंटर की हिन्दी, सामान्य हिन्दी की परीक्षा थी।

67 केंद्र पर 45 से अधिक छात्र-छात्राएं होगी शामिल

जिले में परीक्षा के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य गेट पर भी कैमरे लगाए गए हैं। जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 45698 परीक्षार्थी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 22413 विद्यार्थी और इंटरमीडिएट में 23285 छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। इसमें व्यक्तिगत परीक्षार्थी भी शामिल है। सबसे ज्यादा 21194 परीक्षार्थी झांसी तहसील में हैं। जबकि, सबसे कम टहरौली में 3121 परीक्षार्थी है।

परीक्षार्थियों ने यह कहा

हाफिज सिद्दकी के परीक्षार्थी विकास कुमार कहते हैं कि आज हिन्दी का पेपर था जो अच्छी हुआ। सेंटर पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। उसने कहा कि हिन्दी का पेपर आसान था। पढ़े हुए प्रश्न आए हुए थे। जिससे ठीक हुआ। वहीं, वर्षा कहती हैं कि पहले ही दिन हिंदी का पेपर होने से थोड़ी राहत थी। ये तो ठीक हुआ लेकिन अगला पेपर गणित का है। इसके लिए तैयारी करनी होगी। उधर, गौरव कहते हैं कि हिंदी का पेपर आसान था। जो पढ़ा था उसी में से प्रश्न आए हुए थे। इसलिए अच्छा हुआ। ममता मिश्रा कहती हैं कि पेपर एक नंबर हुआ। सारे प्रश्न किए हैं। अंक अच्छा मिलना चाहिए। जीआईसी के छात्र अर्जुन कहते हैं कि पेपर अच्छा हुआ। यह व्यवस्था भी ठीक थी।

डीएम ने राजकीय इंटर कालेज का किया निरीक्षण, संकलन केन्द्र की देखी व्यवस्थाएं

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज जनपद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज, द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा का विभिन्न परीक्षा केंद्रों में जाकर प्रथम पाली में हाई स्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

बोर्ड परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल न हो

जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि किसी भी दशा में परीक्षा दूषित ना हो। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए एडमिशन कार्ड की गंभीरता से जांच की जाय, इसके अतिरिक्त उन्होंने परीक्षा कक्ष में परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से भी संवाद स्थापित किया। परीक्षा केंद्र पर बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण करते हुए उन्होंने कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन को देखा।

डीएम ने किया एडमिशन कार्ड का अवलोकन

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने राजकीय इंटर कॉलेज झाँसी में प्रथम पाली में आयोजित हाईस्कूल कि हिन्दी परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा कक्ष में जाकर सीटिंग अरेंजमेंट के अतिरिक्त परीक्षार्थियों के एडमिशन कार्ड का भी अवलोकन किया। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए उन्होंने कक्ष निरीक्षक को लगातार कक्ष में भ्रमण करने के निर्देश दिए।

किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो

जिलाधिकारी ने केंद्र पर बनें सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कंट्रोल रूम से ही विभिन्न कक्ष में विद्यार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र हल करते देखा। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज में बने परीक्षा संकलन केंद्र का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए की उत्तर पुस्तिकाएँ जमा करने में किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीसीटीवी कैमरे की पोजीशन को देख निर्देश दिए कि पोजीशन इस प्रकार हो ताकि सारी कार्रवाई को रिकार्ड किया जा सके।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story