×

Jhansi News: चूना देखकर भड़क गए डिप्टी सीएम

Jhansi News: डिप्टी सीएम ने कहा कि मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले एक व्यक्ति सड़क किनारे चूना डाल रहा था, जो बेहद दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं ।

Gaurav kushwaha
Published on: 16 Nov 2024 7:20 PM IST (Updated on: 16 Nov 2024 7:20 PM IST)
Lime on the roadside Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brajesh Pathak got angry due to the addition of lime
X

सड़क किनारे चूना डाले जाने से नाराज हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक: Photo- Newstrack

Jhansi News: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाले जाने से नाराज उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को झांसी के जिलाधिकारी से उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा, जिसने यह काम करवाया था। मेडिकल कॉलेज की नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में आग लगने कम से कम 10 बच्चों की मौत के बाद पाठक झांसी पहुंचे और इस दौरान उनके साथ प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) भी मौजूद थे।

डिप्टी सीएम ने कहा कि मेडिकल कालेज पहुंचने से पहले एक व्यक्ति सड़क किनारे चूना डाल रहा था, जो बेहद दुखद है। मैं इसकी निंदा करता हूं और मैं जिलाधिकारी से उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए कहूंगा जिसने यह काम करवाया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं इसे कभी स्वीकार नहीं करुंगा।


दस में से सात की हो सकी शिनाख्त

हमीरपुर निवासी नजमा पुत्री याकूब, नजमा पुत्री याकूब (जन्मतिथि 9 नवंबर 2024), ललितपुर निवासी पूजा पुत्री भगवान सिंह (जन्मतिथि15 नवंबर 2024), झांसी के ग्राम बामौर निवासी पूनम पुत्री नेतराम (जन्मतिथि 13 नवंबर 2024), बामौर निवासी संध्या पुत्री कंचन कपूर (जन्मतिथि13 नवंबर 2024), ललितपुर निवासी संजना पुत्री सोनू ( जन्मतिथि 7 अक्तूबर 2024), ललितपुर निवासी भागवती पुत्री धर्मेंन्द्र कुमार (जन्मतिथि 12 नवंबर 2024)



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story