×

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण, 27 केंद्रों पर होगी परीक्षा

UP Police Re-Exam: परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी।

Gaurav kushwaha
Published on: 17 Aug 2024 7:31 PM IST
UP Police Recruitment Exam: DM and SSP inspection, exam will be held at 27 centers
X

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण, 27 केंद्रों पर होगी परीक्षा: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश पुलिस भारती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के मद्देनजर नगर के 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त, 2024 को दो पालियों में पूर्वाहन 10 से 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 03 से 05 बजे तक परीक्षा आय़ोजित की गई। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी और एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने कस्तूरबा कन्या इण्टर कालेज, प्रेमनगर, सरस्वती इण्टर कालेज, रायगंज, लहर की देवी, सीपरी बाजार,गुरु नानक खालसा इण्टर कालेज, रायगंज, सीपरी बाजार, डी.ए.वी. इण्टर कालेज, पठौरिया, बाहर दतिया गेट, पं. कृष्ण चन्द्र शर्मा कन्या इण्टर कालेज, लोकमान्य तिलक इण्टर कालेज, सरस्वती पाठशाला इण्डस्ट्रियल लक्ष्मीबाई पार्क के सामने, किश्चियन इण्टर कालेज, झोकनबाग, बी.एम.एल. राजकीय गर्ल्स डिग्री कालेज, कचहरी चौराहा, झोकन बाग, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नियर जिला जज न्यायालय, बिपिन बिहारी इण्टर कालेज, खुशीपुरा, शिक्षक इण्टर कालेज, पैरामेडीकल के सामने, कोछाभांवर का निरीक्षण करते हुए होने वाली परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को परखा।

दोनों अफसरों ने परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे की पोज़ीशन को भी देखा तथा मिनट 2 मिनट रिकॉर्डिंग की जानकारी ली।

नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही

परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से सावधानी पूर्वक जांच करते हुए सुनिश्चित किया जाय। इस मौके पर एसपी सिटी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story