×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: कृषि विवि में कुलपति ने किया योग एवं आरोग्य केंद्र का उद्घाटन

Jhansi News: रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में योग एवं आरोग्य केंद्र का उद्घाटन कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।

B.K Kushwaha
Published on: 17 March 2024 4:53 PM IST
jhansi news
X

कृषि विवि में कुलपति ने योग एवं आरोग्य केंद्र का उद्घाटन किया (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी में योग एवं आरोग्य केंद्र का उद्घाटन कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस समारोह में निदेशक शिक्षा डॉ. अनिल कुमार ने स्वागत संबोधन देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि योग आधुनिक जीवन जीने का विज्ञान है और इसे हमारे दैनिक जीवन में शामिल किया जाना चाहिए। यह सप्ताह में एक बार सिर्फ दो घंटे की हॉबी क्लास नहीं है। योग में दिमाग को शांत करने, लचीलापन बनाए रखने, शारीरिक और मानसिक ऊर्जा का दोहन करने और एक एकीकृत व्यक्तित्व विकसित करने में मदद करने के लिए तकनीकी प्रणालियां हैं।

उद्घाटन के अतिथि योगेश गुप्ता ने बताया कि योग का सीधा संबंध मानव शरीर के स्वास्थ्य से ही जुड़ा है योग हमें प्रकृति से जोड़ता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली ने मन-शरीर के संबंधों में सामंजस्य खो दिया है। इससे उच्च रक्तचाप, कोरोनरी हृदय रोग और कैंसर जैसी कई तनाव-आधारित बीमारियां हो गई हैं। योग का अभ्यास करने से व्यक्ति के मन, शरीर और आत्मा को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। योग, तनाव और चिंता को प्रबंधित करने में मदद करता है और तनावमुक्त रखता है।

इस अवसर पर डॉ. आरके सिंह, डॉ. एमजे डॉबरियाल, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. योगेश्वर सिंह, डॉ. प्रशांत जाम्भुलकर एवं अन्य अधिकारी के साथ-साथ 300 से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन समन्वयक डॉ. योगेंद्र मिश्रा एवं सह-समन्वयक डॉ. पवित्रा बीएस ने एवं छात्र कल्याण अधिकारी डॉ गौरव शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story