×

Jhansi News: विधान परिषद सभापति कुँ.मानवेन्द्र सिंह को विशिष्ट BTC एसोसिएशन का ज्ञापन, पुरानी पेंशन की मांग

Jhansi News: विशिष्ट बीटीसी 2004 बैंच को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की मांग, एसोसिएशन ने विधान परिषद सभापति व सदर विधायक रवि शर्मा एवं शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी को दिया ज्ञापन

Gaurav kushwaha
Published on: 15 March 2025 8:25 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ शिक्षक नेता संजीव बुधौलिया एवं जिलाध्यक्ष डॉ अचल सिंह चिरार के नेतृत्व में विधान परिषद के सभापति कुँ.मानवेन्द्र सिंह, सदर विधायक रवि शर्मा एवं शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी से मिला तथा ज्ञापन सौंप कर विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने की माँग की।

ज्ञापन में बताया गया कि नई पेंशन स्कीम प्रारंभ होने से पूर्व रिक्त पदों के सापेक्ष विज्ञापन जारी हो चुका था। ऐसे कर्मचारियों एवं शिक्षकों की नियुक्ति एनपीएस लागू होने के बाद हुई है। ऐसे कर्मियों को सरकार ने पुरानी पेंशन योजना चुनने का विकल्प दिया है। ऐसे लगभग 70 हजार शिक्षक एवं कर्मचारी को पुरानी पेंशन देने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने सदन में की थी। विशिष्ट बीटीसी 2004 का नियुक्ति विज्ञापन 14 जनवरी 2004 को प्रकाशित किया गया था, जो पुरानी पेंशन स्कीम के दायरे में आ रहे हैं। किंतु कुछ विभागीय अधिकारी विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच को पुरानी पेंशन से आच्छादित किए जाने में रोड़ा अटका रहे हैं । जबकि उन्हें पुरानी पेंशन दी जानी चाहिए । ज्ञापन में निदेशक बेसिक शिक्षा के 31 अक्टूबर 2005 के पत्र का उल्लेख करते हुए बताया है कि 14 जनवरी 2004 को प्रकाशित विज्ञापन ही शिक्षकों के चयन का अंतिम विज्ञापन था। सभापति कुँ. मानवेंद्र सिंह ने निराकरण कराने में सहयोग करने, सदर विधायक रवि शर्मा एवं शिक्षक विधायक डॉ. बाबूलाल तिवारी ने समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर महामंत्री सौरभ कुमार शर्मा, मंडल अध्यक्ष के के तिवारी, मनोज कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार साहू, कीर्ति सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, दीपा यादव,सुनील गुप्ता,विनोद कुमार ,महावीर शरण, नीरज अग्रवाल, मनोज कुमार, विनोद कुमार,शैलेश जैन,मंजू तिवारी, सुधांशु राज सिंह, हरिओम पटेल ,शशिकांत चौरसिया, अरविंद सिंह निरंजन, नीरज अग्रवाल, संजीव पाठक ,मुकेश कुमार सेन,जितेंद्र कुमार ,अखिलेश्वरी प्रसाद तिवारी ,ओमवीर सिंह, संजय कुमार पुरोहित, पवन पांडेय, उदय भानु सिंह, वीरेश बहादुर सिंह ,संदीप श्रीवास्तव,अनीश अहमद, प्रेम नारायण,अनिल पिपरेया, संजय मिश्रा ,मनोज यादव, सतपाल यादव,राज कुमार साहू,हरि शंकर वर्मा सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story