×

Jhansi News: विमल कुमार श्रीवास्तव बने एएसआई, परिक्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित हुई पिपिंग सेरेमनी

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यलय में तैनात विमल कुमार श्रीवास्तव को पदोन्नत होने पर आज परिक्षेत्रीय कार्यालय झांसी में पिपिंग समारोह का आयोजन किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 31 Dec 2024 9:09 PM IST
Jhansi News ( Photo- Newstrack )
X

Jhansi News ( Photo- Newstrack )

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र, केशव कुमार चौधरी द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए विमल श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश पुलिस तकनीकी सेवाएं उप्र लखनऊ के अन्तर्गत विभागीय परीक्षा में सफल होने व ग्रेड-बी (एएसआई) के पद पर पदोन्नत होने पर प्रतीक रैंक/ स्टार लगाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।

पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यलय में तैनात विमल कुमार श्रीवास्तव को पदोन्नत होने पर आज परिक्षेत्रीय कार्यालय झांसी में पिपिंग समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, झांसी ज्ञानेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

अनाधिकृत रूप से गेट लगाने की शिकायत, घटना सीसीटीवी में कैद

महिला ने पुलिस से मांगा न्याय

झांसी। न्यायालय में चल रहे संपत्ति के मुकदमे को लेकर लगातार उत्पीड़न करने ओर होटल से सामान चोरी करने तथा अनाधिकृत रूप से दरवाजा लगाने की घटना की शिकायत करते हुए सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

नवाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी प्रेरणा साहू ने नवाबाद थाना पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसके पति का स्वर्गवास हो गया है। संपत्ति पर कुछ लोग कब्जा करने का प्रयास करते हुए उसका ओर बच्चों का उत्पीड़न कर रहे है। इसका न्यायालय में वाद भी दायर है। प्रेरणा ने बताया कि गत रोज विपक्षी उसके होटल सांझा में आए और सीसीटीवी कैमरे के तार काटकर होटल में रखा कीमती सामान चोरी कर ले गए। साथ ही रोड का जीर्णोद्वार होने पर उसका फायदा उठाकर दरवाजा लगाकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

भू माफियाओं ने हड़प ली लाखों की जमीन

जमीन का बैनामा कराने के बाद बाकी रुपया हड़पने के बाद रुपए नहीं दे रहे। रुपए मांगने पर भू माफिया जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

रक्सा थाना के परासई निवासी रोहित उर्फ टोनी ने क्षेत्राधिकारी सदर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ भू माफियाओं ने उसकी जमीन के बैनामा कराया ओर बाकी रकम दस लाख रुपए बाद में देने की बात कही थी। लेकिन भू माफियाओं ने अब बैनामा कराकर उसकी बाकी की रकम नहीं दे रहे है। कई बार उसने मांगे तो उसे रुपए नहीं दिए। बल्कि भू माफिया उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि इन भू माफियाओं ने कॉलोनी भी अवैध रूप से बनाई है इन्होंने न तो जेडीए से ओर न अग्निशमन विभाग से कोई अनुमति ली। उन्होंने आरोप लगाया कि भू माफियाओं ने कई लोगों के लाखों रुपए हड़प कर लिए है। पीड़ित की शिकायत पर क्षेत्राधिकारी सदर ने रक्सा थाना प्रभारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story