TRENDING TAGS :
Jhansi news: वीएमएस एकेडमी व इंटीग्रेटी क्रिकेट क्लब ने जीते मैच, 54वीं जेडीसीए
Jhansi News: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच सी ए रमन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में वीएमएस एकेडमी व फैशन पैलेस के मध्य खेला गया।
Jhansi news: झांसी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डॉ. वृंदावन लाल वर्मा लीग सह नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच वीएमएस एकेडमी और फैशन पैलेस के बीच सीए रमन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। वीएमएस एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी फैशन पैलेस की टीम 17.5 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट हो गई। अमनदीप सलूजा ने 29, विनय झा ने 19 और सूरज सोनी ने 12 रनों का योगदान दिया। वीएमएस एकेडमी की ओर से संजय कुशवाह ने 4 रन देकर 6 विकेट, राहुल कुशवाह ने बिना कोई रन दिए 3 विकेट और राज नायक व राहुल जैक्सन ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य हासिल करने उतरी वीएमएस अकादमी की टीम ने 7.5 ओवर में एक विकेट खोकर 87 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरिफ इकबाल ने नाबाद 39 (6 चौके, 1 छक्का) और अक्षदीप पटेल ने नाबाद 38 (8 चौके) रन बनाए। सूरज सोनी ने एक विकेट लिया। संजय कुशवाह को सीनियर क्रिकेटर सरफराज खान ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।
आज का दूसरा मैच जय एकेडमी व इंटीग्रेटी क्रिकेट क्लब के मध्य डा पारस गुप्ता के मुख्य आतिथ्य व आनंद अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में खेला गया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जय एकेडमी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 76 रन बनाए। सिद्दार्थ गुप्ता 12,आकाश शर्मा 11, श्रृषभ ब्यास व शुभ यादव ने 10/10 रनो के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नही सका।
इंटीग्रेटी क्रिकेट क्लब की ओर से अनुज 14 रन देकर 2 विकेट,रवि कुशवाहा, शिव प्रभात व अजय देवलिया ने एक-एक विकेट लिए। जीत के लिए 77 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी इंटीग्रेटी के बल्लेबाजो ने 6.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 80 रन बनाकर जीत हासिल की। महेन्द्र यादव 32 रन, रवि कुशवाहा 25 रन व मनोज यादव 20 रन नाबाद का योगदान दिया। साहिल ने 1 विकेट लिया। रवि कुशवाहा को जेडीसीए सदस्य राजेश ठकुरानी ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। यह जानकारी जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने दी।