TRENDING TAGS :
Jhansi News: वीएमएस अकैडमी ने शियर किड्स अकैडमी को हराया
Jhansi News: झांसी जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डॉ. वृंदावन लाल वर्मा लीग सह नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच शियर किड्स एकेडमी और वीएमएस एकेडमी के बीच मत्स्य विभाग झांसी के निदेशक संजय शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में खेला गया।
Jhansi News: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54 वीं जेडीसीए डॉ.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच संजय शुक्ला निदेशक मत्स्य विभाग झांसी के मुख्य आतिथ्य में शियर किड्स अकैडमी व वीएमएस अकैडमी के मध्य खेला गया।
शीयर किड्स अकादमी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वीएमएस अकादमी ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए जिसमें अक्षदीप पटेल ने 73 रन (56 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का), मानस मिश्रा ने 30 रन (4 चौके) और संजय कुशवाह ने 14 रनों का योगदान दिया। शीर किड्स की ओर से पार्थ शर्मा ने 25 रन देकर 3 विकेट, मनीष वर्मा ने 17 रन देकर 3 विकेट, अनुज कुमार, हेमंत सक्सेना और हिमांशु सोनी ने एक-एक विकेट लिया।
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शीर किड्स अकादमी 19.5 ओवर में 134 रन ही बना सकी जिसमें अनुज कुमार ने 50 (34 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का), पार्थ शर्मा ने 42 रन (4 चौके) और अनिकेत यादव ने 21 रनों का योगदान दिया। वीएमएस अकादमी की ओर से राजनायक ने 21 रन देकर 3 विकेट, विवेक तिवारी ने 23 रन देकर 3 विकेट, अक्षदीप ने 2 और अकील खान ने एक विकेट लिया। आस्था फार्मास्युटिकल्स के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अक्षदीप पटेल को नगर निगम झांसी की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका साहू ने दिया।
दातार नगर परवई ने रानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट अकैडमी को हराया
दूसरा मैच नगर पालिका झांसी की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका साहू के मुख्य आतिथ्य में रानी लक्ष्मीबाई क्रिकेट एकेडमी एवं दातार नगर परवई के मध्य खेला गया, जिसमें दातार नगर परवई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन बनाए। अंकेश ने 34, सुमित कबूतरा ने 24, रूपेश कबूतरा ने 24, अंकित ने 22, जितेन्द्र ने 21 एवं रिंकू ने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया।
रानी लक्ष्मी बाई क्रिकेट अकादमी की ओर से आयुष कंजर ने 32 रन देकर 3 विकेट, आयुष शर्मा ने 44 रन देकर 2 विकेट, अनुराग रायकवार, आरेंद्र कबूतरा और जितेंद्र ने एक-एक विकेट लिया। 180 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी रानी लक्ष्मी बाई क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन ही बनाए। हर्षित के 60 रन (41 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) और जितेंद्र चौधरी के 53 रन (41 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) के अलावा कोई भी बल्लेबाज संघर्ष नहीं कर सका।
दातार नगर परवई की ओर से धर्मेंद्र कंजर, अंकेश कुमार, अभिषेक कुमार और रिंकू ने एक-एक विकेट लिया। अमित थापक ने अंकेश को आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। मैच के दौरान जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जयदेव पुरोहित, अर्पित दास महाराज, डॉ. अभिषेक ओझा और कंजर समाज के अध्यक्ष सुनील कंजर मौजूद रहे।
आज का पहला मैच
4 अक्टूबर को कोलंबस क्रिकेट क्लब बनाम जय अकादमी-बी के बीच रात 8.30 बजे, दूसरा मैच दातार नगर, परवई बनाम बुंदेलखंड यूनाइटेड के बीच दोपहर 12 बजे खेला जाएगा। यह जानकारी जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने दी।