×

Jhansi News: पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने रवाना हुए स्वयंसेवक, पटना में होनी है परेड

Jhansi News: इस दल में जय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से स्वयंसेवक साक्षी राजपूत, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर अंकित प्रजापति, महारानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक काजल कुमारी और आशीष गौर शामिल हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 7 Nov 2024 9:24 PM IST
Jhansi News ( Pic- News Track)
X

Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News: राष्ट्रीय सेवा योजना, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों का एक दल आज पटना बिहार में आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए रवाना हुए। इस दल में जय बुन्देलखण्ड महाविद्यालय से स्वयंसेवक साक्षी राजपूत, बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर अंकित प्रजापति, महारानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक काजल कुमारी और आशीष गौर शामिल हैं। यह परेड 10-19 नवम्बर 2024 तक पटना में आयोजित होगा। इसके साथ ही साथ राष्ट्रीय एकीकरण शिविर पानीपत हरियाणा में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वयंसेवकों का आज विश्वविद्यालय में सम्मान किया गया। इसमें बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवक पंकज, शिवानी, सौरभ, कवेन्द्र, अस्मिता और निशा पुरोहित शामिल रहे।

राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश में अपने अहम् स्थान को सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित है। स्वयंसेवकों का राष्ट्रीय एकीकरण कैंप में प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा है। श्रीसिंह ने आशा व्यक्त की कि पटना में आयोजित होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में स्वयंसेवकों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहेगा और गणतंत्र दिवस के परेड में हिस्सा लेने के लिए अधिकतम स्वयंसेवकों का चयन होगा।

पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों का गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने का अच्छा इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी यहाँ के स्वयंसेवक निश्चय ही गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चयनित होंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय बताया ने पानीपत में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छः स्वयंसेवकों ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया और उनका प्रदर्शन बहुत ही उत्तम रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करनी वाली स्वयंसेवक कोमल को उत्कृष्ट स्वयंसेवक का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रशांत मिश्र, डॉ. शुभांगी निगम, गजेन्द्र सिंह एवं प्रतिभागी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story