TRENDING TAGS :
Jhansi News: मतदाता जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों ने बनाए पोस्टर
Jhansi News: लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका सबसे अहम होती है। आने वाले समय में देश के विकास को दिशा और गति देने के लिए जागरूक मतदाता अपने मत का उपयोग बिना किसी डर, लालच और दबाव के करते हैं।
Jhansi News: लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका सबसे अहम होती है। आने वाले समय में देश के विकास को दिशा और गति देने के लिए जागरूक मतदाता अपने मत का उपयोग बिना किसी डर, लालच और दबाव के करते हैं। हमारा कर्तव्य है कि विकसित और सशक्त भारत के लिए अपने मत का उपयोग करें। यह विचार आज बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विश्वविद्यालय एकीकरण शिविर में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
अपने मत का उपयोग सोच समझ कर करें
कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने कहा कि देश में 2024 का लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। यह चुनाव आने वाले पांच साल के लिए सरकार के चयन के लिए है। यह सरकार ही देश की नीतियों को निर्धारित करने का कार्य करेगी। इसलिए यह आवश्यक है कि हम अपने मत का उपयोग बहुत सोच समझ कर करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी समन्वयक प्रो. मुन्ना तिवारी ने कहा कि स्वयंसेवकों का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक 2024 के चुनाव में मतदान करने हेतु लोगों को सभी तरह से जागरूक करने का प्रयास करेंगे।
स्वयंसेवक अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते रहे
आईक्यूएसी निदेशक एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. सुनील कुमार काबिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमेशा ही अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करता रहा है। हर परिस्थिति में स्वयंसेवक अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सहज ही उम्मीद की जा सकती है कि 2024 के चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने में स्वयंसेवक अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि आज विद्यार्थियों ने पोस्टर के माध्यम से मतदातों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि पोस्टर कला की एक ऐसी विधा है जो लोगों को सहज ही समझ आ जाती है। मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान के लिए प्रेरित करने का यह बहुत ही सशक्त माध्यम है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि मतदाता जागरूकता पोस्टर निर्माण के 70 से अधिक स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर भास्कर जनसंचार एवं पत्रकारिता संस्थान के समन्वयक डॉ. जय सिंह, ललित कला संस्थान के शिक्षक डॉ. अजय कुमार गुप्त, डॉ. अंकिता शर्मा, डॉ. रानी शर्मा, डॉ. संतोष पाण्डेय, गजेन्द्र सिंह, उमेश शुक्ला एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।