×

Jhansi News: 28 नवम्बर तक चलेगा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान, नाम की जांच एवं सुधार करने का मौका

Jhansi News: मतदाता सूची आलेख्य प्रकाशन अवधि में 09 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर एवं 24 नवम्बर 2024 को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इन विशेष तिथियों में सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे।

Gaurav kushwaha
Published on: 9 Nov 2024 5:36 PM IST
Jhansi  News ( Pic- News Track)
X

 Jhansi  News ( Pic- News Track)

Jhansi News: रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे द्वारा विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर मण्डल में संचालित विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रगति के परीक्षण हेतु जनपद झांसी के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर बूथ लेबिल अधिकारियों की उपस्थिति, फार्मो की उपलब्धता एवं पुनरीक्षण सम्बन्धी अन्य कार्यों के सम्पादन हेतु बुन्देलखण्ड महाविद्यालय झांसी, राजकीय इण्टर कालेज झांसी, राजकीय हाईस्कूल भोजला एवं प्राथमिक विद्यालय मैरी का औचक निरीक्षण किया गया।

बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर रहें उपस्थित

निरीक्षण में मतदान केन्द्रों पर तैनात सभी बूथ लेबिल अधिकारी मौके पर उपस्थित पाये गये। इस दौरान मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित बीएलओ से मतदाता सूची निर्वाचक नामावलियों के कार्यो की जानकारी ली गयी, साथ उन्होने बीएलओ को निर्देश दिए कि सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहें तथा निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी पहचान पत्र अनिवार्य रुप से धारण करें। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवम्बर 2024 तक मतदाता बनने के लिये दावे एवं आपत्तियां निर्धारित प्रारुप (फार्म-6, 6ए, 7 व 8) के माध्यम से प्राप्त की जा रही है।

घर-घर जाकर मतदाता सूची का करेंगे भौतिक सत्यापन

मतदाता सूची आलेख्य प्रकाशन अवधि में 09 नवम्बर, 10 नवम्बर, 23 नवम्बर एवं 24 नवम्बर 2024 को विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इन विशेष तिथियों में सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही विशेष तिथियों के अतिरिक्त अन्य दिनों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन करेंगे। सत्यापन में बूथ लेबिल अधिकारी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं को सूची में सम्मिलित करने एवं सूची में अन्य आवश्यक संशोधन करने की जानकारी एकत्रित करेंगे।

मतदान केन्द्र पर स्टैण्डी एवं बैनर स्थापित कराए जाए

मौके पर मण्डलायुक्त द्वारा निर्देश दिये कि सभी बीएलओ को उनके द्वारा सम्पादित कार्यों, उत्तरदायित्व निर्धारण एवं समय सारणी की सूची अनिवार्य रुप से उपलब्ध करायें। इसके साथ ही पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर स्टैण्डी एवं बैनर स्थापित करायें जायें। बूथ लेबिल अधिकारी घर-घर भ्रमण कर मतदाता सूची के सत्यापन के समय ऐसे मतदाताओं का विशेष रुप से चिन्हांकन कर आख्या उपलब्ध करायें, जिनके पास वोटर कार्ड है, किन्तु उनका नाम मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं है।

दायित्वों का सत्पादन संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें

उन्होंने कहा कि सभी बूथ लेबिल अधिकारी अपने क्षेत्र में प्रतिदिन 20 से 22 घरों का भ्रमण अनिवार्य रुप से करें, इसके साथ ही बूथ के लिंगानुपात, ईपी रेशियो, 18 से 19 वर्ष के मतदाता, मृतक व्यक्ति, नये मतदाता एवं शिफ्टिड मतदाताओं का अनिवार्य रुप से चिन्हांकन करें। घर-घर भ्रमण के समय बूथ लेबिल अधिकारी अपना पहचान पत्र अनिवार्य रुप से धारण करें, जिससे मतदाताओं को आवश्यक जानकारी प्रदान करने में किसी प्रकार की असहजता न हो। सभी बूथ लेबिल अधिकारी अपने दायित्वों का सत्पादन संवेदनशीलता के साथ पूर्ण करें, जिससे निर्वाचन सकुशल रुप से सम्पन्न हो सके।

यह अफसर रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, तहसीलदार सदर ललित पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह, प्रधान सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय राम किशन पाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story