TRENDING TAGS :
Jhansi News: मतदाता पंजीकरण का शुभारम्भ, युवा मतदाताओं ने फार्म 6 प्राप्त किए
Jhansi News: मतदाता शुभारम्भ के अवसर पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 11 युवा मतदाताओं के फार्म 6 मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु प्राप्त किए गये। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता स्वीप योजना के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक आदि कार्यकम आयोजित किए गए।
Jhansi News: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 के अवसर पर मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय इण्टर कालेज, झांसी के सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मतदाता शुभारम्भ के अवसर पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 11 युवा मतदाताओं के फार्म 6 मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किए जाने हेतु प्राप्त किए गये। इसके अतिरिक्त मतदाता जागरूकता स्वीप योजना के अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक आदि कार्यकम आयोजित किए गए।
मतदाता शुभारम्भ के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अर्ह एवं युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में अपने नाम सम्मिलित किए जाने हेतु जागरूक करते हुए अवगत कराया कि पुनरीक्षण कार्यक्रम 29 अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 के मध्य सम्पन्न होगा, जिसमें 9 व 10 नवम्बर एवं 23 व 24 नवम्बर 2024 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गयी हैं। इन तिथियों में बीएलओ अपने बूथ पर बैठेंगे, जहाँ पर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने, अपमार्जित करने एवं संशोधन करा सकते हैं।
मतदाता पंजीकरण के शुभारम्भ के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रश०) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी, झांसी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 223-झांसीनगर वि०स० क्षेत्र सुश्री देवयानी, तहसीलदार, झांसी / सहा० निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधि0,223-झांसीनगर ललित कुमार पाण्डेय, जिला विधालय निरीक्षक, झांसी / नोडल प्रभारी स्वीप श्रीमती रती वर्मा, प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज सतीश कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के के बाजपेई, प्रधान सहायक, निर्वाचन कार्यालय, आर के पाल सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्रायें एवं राजकीय इण्टर कालेज के शिक्षक/शिक्षकायें बडी संख्या में उपस्थित रहे।