×

Jhansi News: सशक्त लोकतंत्र में मतदाताओं की बहुत है महत्वपूर्ण भूमिकाः मुन्ना तिवारी

Jhansi News: कार्यक्रम की समन्वयक वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नोडल अधिकारी मिशन शक्ति फेज पांच डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने हेतु जागरूक करने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

Gaurav kushwaha
Published on: 20 Nov 2024 5:32 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: बुविवि के अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि सशक्त लोकतंत्र में मतदाताओं की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। कोई भी व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग केवल तभी कर सकता है जब वह चुनाव आयोग के यहां मतदाता के रूप में पंजीकृत हो। यह बात उन्होंने बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना और मिशन शक्ति फेज पांच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कही है।

उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदाता के रूप में पंजीकृत हों और मतदान में हिस्सा लें। प्रो. तिवारी ने कहा कि मिशन शक्ति फेज पांच के अंतर्गत आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम महिलाओं को समानता, शिक्षा, समृद्धि के नए आयाम प्रदान करने में सहायक होगा। अधिकारों को जानकर अधिकारों को प्राप्त किया जा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना और ललित कला संस्थान द्वारा किया जा रहा प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है।

कार्यक्रम की समन्वयक वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नोडल अधिकारी मिशन शक्ति फेज पांच डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को मतदाता के रूप में पंजीकृत होने हेतु जागरूक करने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि आगामी दिनों में स्लोगन लेखन, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय में प्रस्तावित है। इच्छुक विद्यार्थी ललित कला संस्थान या कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु नामित कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना और मिशन शक्ति फेज पांच द्वारा आयोजित आज की प्रतियोगिता में लोगो प्रतियोगिता के संयोजक बृजेश कुमार और डॉ. संतोष कुमार रहे वहीं डॉ. कौशल त्रिपाठी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे। इसी तरह से रंगोली प्रतियोगिता के संयोजक गजेंद्र सिंह और दिलीप कुमार रहें। रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मुख्य कुलानुशासक प्रो. आर. के. सैनी रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, ललित कला संस्थान के विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story