TRENDING TAGS :
Jhansi News: नए प्रधानाचार्य के आगमन का हो रहा इन्तजार, अब तक नहीं संभाला चार्ज
Jhansi News: झांसी में भीषण अग्निकांड के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर शिव कुमार को झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती दी गयी है।
Jhansi News: महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झांसी में भीषण अग्निकांड के बाद लगभग 4 साल से कार्यवाहक के रूप में प्रधानाचार्य का काम संभाल रहे डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर को हटाकर जौनपुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर शिव कुमार को झांसी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर तैनाती दी गयी है, लेकिन अभी तक उन्होंने अपना चार्ज नहीं संभाला है। शासन स्तर पर हुई जांच की रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र सिंह सेंगर को हटाते हुए डीजीएमई लखनऊ कार्यालय से अटैच कर दिया गया था और 29 नवंबर को प्रोफेसर शिव कुमार को झांसी के मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर तैनात किये जाने के आदेश जारी किये गए थे।
प्रोफेसर शिव कुमार की हुई तैनाती
प्रोफेसर शिव कुमार की तैनाती के आदेश के आठवें दिन शुक्रवार को भी मेडिकल कॉलेज परिसर में उनके आगमन और चार्ज लेने का इन्तजार होता रहा लेकिन वे चार्ज लेने नहीं पहुंचे। नए प्रधानाचार्य के आगमन का इन्तजार हो रहा है। डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी समेत कई तरह की अव्यवस्थाओं का सामना कर रहे मेडिकल कॉलेज के सामने अब प्रशासनिक संकट खड़ा होता दिखाई दे रहा है। एक ओर चार्जशीटेड डॉ सचिन माहौर के पास सीएमएस का चार्ज है तो दूसरी ओर नए प्रधानाचार्य के चार्ज लेने पर संशय बना हुआ है।
कौन है प्रोफ़ेसर शिवकुमार
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नियमित प्रधानाचार्य के रूप में तैनात किए गए प्रो शिव कुमार इस समय उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रिंसिपल के रूप में तैनात है। लोक सेवा आयोग द्वारा इसी महीने शिव कुमार का प्रधानाचार्य के पद पर चयन किया गया है। जौनपुर मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य बनने से पहले वे संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में रेडियोलॉजी विभाग में आचार्य के पद पर तैनात थे।