TRENDING TAGS :
Jhansi News: अब साहेब कहते हैं! फरवरी तक आएगा पानी, साढ़े तीन साल से लटकी पड़ी है अमृत योजना
Jhansi News: इस बार भी जल निगम के अफसरों ने फरवरी 2025 तक काम पूरा होने की तारीख दी है। लेकिन, जिस तरह से हर बार अधिकारियों द्वारा काम पूरा होने की तारीखें गलत साबित हुईं हैं।
Jhansi News: अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल पुनर्गठन योजना 2050 का काम वर्ष 2022 तक पूर्ण हो जाना था पर नहीं हुआ। इस बार भी जल निगम के अफसरों ने फरवरी 2025 तक काम पूरा होने की तारीख दी है। लेकिन, जिस तरह से हर बार अधिकारियों द्वारा काम पूरा होने की तारीखें गलत साबित हुईं हैं। ऐसे में उस स्थिति में जब यह योजना 2019 में शुरू हुई और जिसे 2022 में पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया था। इस दौरान ठेकेदार द्वारा कंपनी पर दोषारोपण किया गया। जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। पर काम पूरा नहीं हुआ। इस बीच महानगर की जनता भरपूर पानी मिलने की उम्मीद लगाए बैठी रही।
मालूम हो कि झांसी महानगर की वर्ष 2050 की आबादी और क्षेत्रफल को ध्यान में रखकर बनाई गई पुनर्गठन पेयजल योजना का काम वर्ष 2019 में प्रारंभ किया गया था। शासन द्वारा इस योजना का काम वर्ष 2022 तक पूरा करने के निर्देश भी दिए थे। फिलहाल यह योजना तीन वर्ष से लटकी हुई है। आगे कितना और समय लेगी यह बताना मुश्किल है।
18 हजार लोगों को दे दिए कनेक्शन, पानी एक बूंद नहीं आया
जल निगम के अधिकारी काम जल्द पूर्ण कराने का दावा करते रहे। पर, सच्चाई तो यह है कि धरालत पर इस योजना के तहत न तो पूरी तरह से पाइप लाइन डाली जा सकीं और न ही टंकियां बन पाईं। हां, जल निगम ने अपना काम दिखाने के लिए करीब 18 हजार लोगों को संयोजन जरूर दे दिए, लेकिन जिन घरों में नल के संयोजन दिए गए उनमें पानी की एक भी बूंद नहीं टपकी।
माताटीला से होगी 45 एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई
पेयजल योजना में में हो रहे विलंब को लेकर राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान अधिकारियों ने जुलाई के अंत तक काम पूर्ण करने का आश्वासन देकर अपनी गर्दन बचाई। इसके बाद कई महीने बीत गए पर काम पूर्ण नहीं हुआ।मालूम हो कि झांसी महानगर को 110 एमएलडी पानी की जरूरत है, जिसके सापेक्ष जल निगम द्वारा फिलहाल जल संस्थान को 70 एमएलडी पानी की सप्लाई की जा रही है। ऐसे में जल संस्थान अन्य स्रोतों से भी पानी लेकर महानगर की जरूरतों की जैसे-तैसे पूर्ति कर रहा है। लेकिन, दावा किया गया था कि 15 जुलाई 2025 के बाद तक जल निगम अमृत योजना के तहत बनाए गए माताटीला इंटेक वैल से 45 एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई करने लगेगा। यानि झांसी महानगर को कुल मिलाकर 115 एमएलडी पानी मिलने लगेगा, जिससे पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी।
2050 में होगी महानगर की 12 लाख 60 हजार संभावित आबादी
जल निगम का कहना है कि वर्ष 2050 में झांसी की जनसंख्या 12 लाख 60 हजार के करीब होगी। साथ ही इस जनसंख्या के लिए 195 एमएलडी पानी की जरूरत होगी। विभाग के मुताबिक इस तरह की योजनाएं आगामी 30 वर्षों की जनसंख्या, पानी की जरूरत और संसाधनों को जुटाने के लिए तैयार की जाती हैं। पिछली बार 1995 में योजना तैयार की गई थी, तब झांसी को 110 एमएलडी पानी की जरूरत को देखते हुए संसाधनों के साथ पानी की व्यवस्था की गई थी।