×

Jhansi Viral Video: जब बीच सड़क पर बेगम ने जड़े शौहर को थप्पड़, माशूका की भी ली जमकर खबर

Jhansi News: आज दोपहर में उस महिला ने कुंजबिहारी मंदिर रोड पर एक मॉल के पास अपने पति के साथ कार में एक महिला को देखा। आरोप है दोनों आपत्तिजनक हालत में थे।

Gaurav kushwaha
Published on: 10 Jan 2025 2:47 PM IST
Jhansi Viral Video Wife Beats Husband and Girlfriend on Gwalior Road
X

Jhansi Viral Video Wife Beats Husband and Girlfriend on Gwalior Road

Jhansi News in Hindi: झाँसी में उस वक़्त बीच सड़क पर हंगामा हो गया, ज़ब एक मोहतरमा ने अपने शौहर के साथ कार में किसी दूसरी महिला को देख लिया। फिर क्या था, बेगम साहिबा भड़क गयीं और पहले शौहर के गाल पर थप्पड़ जड़ा और बाद में साथ में मौजूद महिला की जमकर खबर ली, जिसमें महिला के कपड़े तक फट गये । इस दौरान महिला बेगम साहिबा के हाथ जोड़ते और पैर पकड़कर माफ़ी मांगते नजर आई। काफी देर तक चले हँगामे के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और दोनों पक्षों से बात क़र मामले को शांत कराया। इस हँगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला झाँसी के नवाबाद थाना क्षेत्र के ग्वालियर रोड का है। बताया गया है कि एक महिला का पति कार ड्राइवर है।

जाने क्या था पूरा मामला

आज दोपहर में उस महिला ने कुंजबिहारी मंदिर रोड पर एक मॉल के पास अपने पति के साथ कार में एक महिला को देखा। आरोप है दोनों आपत्तिजनक हालत में थे। यह देखते ही पत्नी बिफर गयी और पहले पति के गाल पर थप्पड़ जड़े फिर पति के साथ मौजूद महिला की खबर ली। पत्नी ने महिला जो कि नकाब में थी, उसकी भी पिटाई की। इस दौरान महिला के कपड़े भी फटक़र अस्तव्यस्त हो गये।

देखें झाँसी का वायरल वीडियो

घबराई महिला ड्राइवर की पत्नी से पैर पकड़कर माफ़ी मांगती नजर आई। इस दौरान वहां मजमा लग गया। भीड़ का फायदा उठाकर महिला दौड़ लगाकर भाग निकली। पकड़ी गयी महिला ड्राइवर पति की प्रेमिका बताई गयी है। पति -पत्नी और वो के बीच हुए हँगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।



Admin 2

Admin 2

Next Story