TRENDING TAGS :
Jhansi News: झुलसी महिला ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, परिजनों ने किया हंगामा, प्राइवेट नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप
Jhansi News Today: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी तिराहा कम्मोद नगर में संदीप परिवार समेत रहता है। संदीप ने बताया है कि उसकी पत्नी बीते रोज आग से झुलस गई थी। उसे मेडिकल कॉलेज ले गए थे। जहां से उसे रेफर कर दिया था।
Jhansi News Today Woman Dies During Treatment Due to Negligence of Maa Pitambara Hospital (Image Credit-Social Media)
Jhansi News in Hindi: झांसी। एक प्राइवेट नर्सिंग होम में एक महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के समय ढाई लाख रुपया दे दिया था। इसके बाद दस लाख रुपयों की मांग कर रहे थे। न देने पर इलाज में लापरवाही बरती है। इसी बात से नाराज मृतक के परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। उन्होंने नर्सिंग होम संचालक आदि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में बुविवि चौकी पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के बिहारी तिराहा कम्मोद नगर में संदीप परिवार समेत रहता है। संदीप ने बताया है कि उसकी पत्नी बीते रोज आग से झुलस गई थी। उसे मेडिकल कॉलेज ले गए थे। जहां से उसे रेफर कर दिया था। संदीप ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को कानपुर रोड स्थित मां पीतांबरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी बात से नाराज परिजनों ने हंगामा किया। संदीप का आरोप है कि जहां इलाज के दौरान उससे करीब ढाई लाख रूपया ले लिया ओर अब अस्पताल वाले उससे दस लाख रुपयों की मांग कर रहे हैं।
संदीप का कहना है कि जब उसने रुपए देने से इंकार कर दिया तो उसकी पत्नी को कही ओर इलाज कराने की बात कहकर रेफर कर रहे है। वही उसका आरोप है कि रुपए मांगने वाली वीडियो वह बना रहा था तो अस्पताल वालों ने उसे धमकाया और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। हंगामे की सूचना पर बुविवि चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इधर अस्पताल संचालक ओर अन्य डॉक्टरों का आरोप है कि महिला का पति जानबूझ कर हंगामा कर रहा है। उसे पत्नी की हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर करने की बात कही थी। वह जानबूझ कर उसका इलाज नहीं कराना चाहता, इसलिए हंगामा कर रहा है। वही डॉक्टरों का आरोप है कि महिला को उसके पति ने ही जलाया है। इस बात के महिला ने मजिस्ट्रेट बयान भी दर्ज कराए है। साथ ही इस बात को लेकर मायके पक्ष ओर ससुराल पक्ष में विवाद हो रहा है। इस विवाद को छिपाने के लिए वह अस्पताल पर आरोप लगा रहा है। वही पति संदीप का कहना है कि वह पत्नी को डराने के लिए पेट्रोल लाया था, उसी पेट्रोल से वह जल गई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।