×

Jhansi News: शराबी डॉक्टर की लापरवाही से गई महिला की जान, परिजनों ने किया हंगामा

Jhansi News: चिरगांव कस्बा के पहला मोहल्ला निवासी गिरिजा देवी लंबे समय से शुगर की मरीज थी। जब उसकी तबीयत बिगड़ी और शुगर लेवल बढ़ गया, तो परिजन इलाज के लिए चिरगांव स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

Gaurav kushwaha
Published on: 3 April 2025 12:18 PM IST
jhansi news
X

jhansi news

Jhansi News: चिरगांव के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक बार फिर लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां तैनात डॉक्टर संदीप जादौन की लापरवाही और शराब के नशे में इलाज करने की वजह से गिरिजा देवी (55) नामक महिला की जान चली गई। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया और न्याय की मांग की।

क्या है पूरा मामला?

चिरगांव कस्बा के पहला मोहल्ला निवासी गिरिजा देवी लंबे समय से शुगर की मरीज थी। जब उसकी तबीयत बिगड़ी और शुगर लेवल बढ़ गया, तो परिजन इलाज के लिए चिरगांव स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां ड्यूटी पर डॉक्टर संदीप जादौन मौजूद थे,जिन पर शराब के नशे में इलाज करने का आरोप हैं। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने महिला का सही समय पर इलाज नहीं किया, उन्हें ऑक्सीजन तक नहीं दिया। परिजनों के बार-बार आग्रह करने के बावजूद डॉक्टर लापरवाह बने रहे, जिससे महिला की अस्पताल में ही मृत्यु हो गई।

डॉक्टर पर पहले भी लगे हैं गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है जब डॉक्टर संदीप जादौन की लापरवाही सामने आई हो। इससे पहले भी वे शराब के नशे में मरीजों का इलाज करते हुए पाए गए हैं, जिसके कारण कई लोगों को गलत इलाज का खामियाजा भुगतना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर संदीप जादौन किसी प्रभावशाली नेता या मंत्री के रिश्तेदार हैं, जिसके चलते उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। उनकी इस हनक के कारण मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग भी आंखें मूंदे बैठा है।

परिजनों की मांग, हो कार्रवाई

मृतका के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और दोषी डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि यदि डॉक्टर ने सही समय पर इलाज किया होता तो उनके मरीज की जान बच सकती थी।

अधीक्षक का बयान

सीएचसी के अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह का कहना है कि ’करीब 4 माह पूर्व इनका स्थानांतरण सेमरी स्वास्थ्य केंद्र के लिए कर दिया गया है। सीएचसी में पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण यहां ड्यूटी चल रही है।“ घटना के संबंध में बताया- “महिला का शुगर लेवल कम होने के चलते उसे झांसी रेफर किया गया था। परिजनों ने ले जाने में देरी की जिससे महिला की मौत अस्पताल में ही हो गई, सूचना पुलिस को दी गई थी।“

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story