×

Jhansi News: किस्त के बोझ तले दबे युवक ने जहर खाया, मौत

Jhansi News: ऊदल मजदूरी करता था और बाइक की क़िस्त चुकाने में असमर्थ था। फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट लगातार उस पर दबाव बना रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 April 2025 7:52 PM IST
Jhansi News: किस्त के बोझ तले दबे युवक ने जहर खाया, मौत
X

Jhansi News

Jhansi News: बाइक की किस्त का बोझ न सहन कर पाने के चलते एक युवक ने जहर का सेवन कर लिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ललितपुर के चौबयाना मोहल्ले में ऊदल कुशवाहा परिवार समेत रहता था। बीते रोज उसने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। मृतक ऊदल की पत्नी प्रीति ने बताया कि उसके पति ने दो माह पहले किस्तों पर एक बाइक खरीदी थी। ऊदल मजदूरी करता था और बाइक की क़िस्त चुकाने में असमर्थ था। फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट लगातार उस पर दबाव बना रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।

प्रीति के अनुसार, उन्होंने अपने गहने भी गिरवी रख दिए थे ताकि किस्त भरी जा सके, लेकिन फिर भी पूरी रकम नहीं जुट पाई। सोमवार सुबह ऊदल करधनी लेकर क़िस्त भरने के लिए घर से निकला था, लेकिन जब शाम को लौटा, तो बेहद कमजोर और निढाल था। पत्नी के पूछने पर उसने बताया कि करधनी रखने के बावजूद भी पूरी रकम नहीं मिल पाई। इसके बाद वह चुपचाप अपने कमरे में चला गया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

पत्नी प्रीति ने बताया कि जब उसने ऊदल को रात में खाना खाने के लिए उठाया, तो वह बेहोश था। उसके मुंह से किसी दवा जैसी गंध आ रही थी। तत्काल मोहल्ले के लोगों की मदद से उसे ललितपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मंगलवार सुबह ऊदल ने दम तोड़ दिया।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

ऊदल और प्रीति की शादी 2013 में हुई थी। उनके तीन छोटे बच्चे—7 साल की बेटी रितिका, 5 साल का बेटा ऋतिक और 4 साल की खुशबू हैं। पिता की मौत के बाद बच्चे अनाथ हो गए हैं, जबकि पत्नी प्रीति सदमे में है और रो-रोकर बेहाल है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने फाइनेंस कंपनियों द्वारा क़िस्त वसूली के तरीकों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गरीब परिवारों पर ऐसे आर्थिक दबाव को कम करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

एरच की बेतवा नदी में मिला महिला का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

झांसी। एरच थाना क्षेत्र में बेतवा नदी में एक अधेड़ महिला का शव पड़ा पाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, पुलिस ने पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

एरच थाना क्षेत्र में एरच घाट के पास से बेतवा नदी निकली है। मंगलवार को कुछ लोग बेतवा नदी में नहाने गए थे, तभी मलाही टोला में रहने वाले आमिर अली की नजर महिला के शव पर गई। इसकी जानकारी लगते ही कई लोग इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना मिलते ही एरच थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नदी में उतरा रहे महिला के शव को कब्जे में ले लिया। बताते हैं कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि महिला की मौत आत्महत्या है या हत्या। शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान हैं या नहीं, इस पहलू पर भी जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों से भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है ताकि मृतक महिला की शिनाख्त हो सके।

एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी का कहना है कि शव की शिनाख्त कराई जा रही है। लोगों ने बताया कि महिला कुछ दिनों से यहां वहां घूमते नजर आई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story