×

Jhansi News: "मैं ससुराल में हूं, ये लोग मुझे करने की कोशिश कर रहे हैं": वीडियो बनाकर युवक ने किया सुसाइड

Jhansi News: झांकरी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय बालकराम, जो महरौनी का निवासी था, ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 March 2025 10:10 PM IST
Jhansi News: मैं ससुराल में हूं, ये लोग मुझे करने की कोशिश कर रहे हैं: वीडियो बनाकर युवक ने किया सुसाइड
X

Jhanis News: झांसी जिले की मऊरानीपुर तहसील के झांकरी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 25 वर्षीय बालकराम, जो महरौनी का निवासी था, ने अपनी ससुराल में फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। शिवन ने वीडियो बनाया जिसमें उसने कहा कि मैं ससुराल में हूं, ये लोग मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद युवक ने सुसाइड कर लिया। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

मौत से पहले बनाया वीडियो

घटना से कुछ देर पहले बालकराम ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसकी पत्नी सुधा उसकी परवाह नहीं करती और ससुराल पक्ष उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। वीडियो में उसकी आवाज में बेबसी और डर साफ झलक रहा था।

शव मिला फंदे से लटका

कुछ ही समय बाद बालकराम का शव घर में साड़ी के फंदे से लटका मिला। जब परिवारवालों को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बालकराम की हत्या कर उसके शव को फांसी पर लटकाया गया, ताकि इसे आत्महत्या दिखाया जा सके। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट करेगी सच्चाई का खुलासा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।इस मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या सच्चाई सामने आती है और क्या बालकराम को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story