TRENDING TAGS :
Jhansi News: दोस्त, मुझे धोखा मिला...मैंने जहर खा लिया, तनाव के चलते युवक ने की आत्महत्या
Jhansi News: मौत के पहले उसने अपने दोस्त को फोन पर कहा कि दोस्त मुझे धोखा मिला, इसलिए जहर खा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Jhansi News: प्रॉपर्टी में दोस्तों द्वारा की गई धोखाबाजी से परेशान युवा कारोबारी ने जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के पहले उसने अपने दोस्त को फोन पर कहा कि दोस्त मुझे धोखा मिला, इसलिए जहर खा लिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। बरुआसागर में मोहित मिश्रा परिवार समेत रहता था। वह मध्य प्रदेश के निवाड़ी में मोहित का बुंदेलखंड इलेक्टॉनिक के नाम से बड़ा शोरुम है। शोरूम पर मोहित अपने पिता सतीश के साथ बैठता था। दोनों बरुआसागर से अपडाउन करते थे।
मैंने जहर खा लिया है..
बुधवार को मोहित कार लेकर झांसी के लिए निकला था। दोस्त निशांक ने बताया कि दोपहर लगभग 3 बजे मोहित का उसके पास फोन आया। बोला कि बरुआसागर पेट्रोल पंप के पास हैं। जहर खा लिया, बचा लो। इसके बाद मोहित ने नंबर बंद कर लिया। वह एक युवक को लेकर ढूंढ़ते हुए बरुआसागर पहुंचा। वहां पंप के पास उसकी कार नजर आई। कार का गेट खुला था और एसी चल रही थी। मोहित उल्टी कर रहा था। जब हमने उसे कार से ले जाना चाहा, तो उसमें पेट्रोल नहीं था। पंप से पेट्रोल लाकर मोहित को मेडिकल कॉलेज में लाए। यहां इलाज के दौरान मोहित की मौत हो गई।
इस वजह से था तनाव
मोहित के फूफा वीरेंद्र ने कहा कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ झांसी में प्रॉपर्टी खरीदी थी। दोस्तों को वह 24 लाख रुपए दे चुका था। लेकिन जब एग्रीमेंट हुआ तो मोहित को उसमें पार्टनर नहीं बनाया गया। बल्कि उससे और पैसों की डिमांड की जाने लगी।इसी बात से मोहित डिप्रेशन में चल रहा था। अब उसने खुद जहर खाया या किसी ने खिलाया। ये पता नहीं पाया है। पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर दोषियों पर कार्रवाई करें। इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि थाने में सुसाइड की सूचना मिली है। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।